Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में तीन युवकों ने बदमाशी व लूट के लिए यूपी से खरीदे अवैध हथियार, कई वारदातों को दिया अंजाम

    By Vikas_KumarEdited By:
    Updated: Tue, 15 Dec 2020 09:57 AM (IST)

    जालंधर पुलिस ने तीन युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपित हैप्पी के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी का मामला दर्ज है। वहीं आरोपित साहिब गिल और इंदर के मामले में जांच की जा रही है।

    Hero Image
    आरोपितों ने यूपी से अवैध हथियार खरीदे थे।

    जालंधर, जेएनएन। अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार हुए साहिब गिल, हैप्पी और इंदर ने वारदातें करने के साथ साथ बदमाशी करने के लिए अवैध हथियार अपने पास रखे थे। पुलिस ने तीनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो पता चला कि हैप्पी के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी का मामला दर्ज है। वहीं साहिब गिल और इंदर के मामले में जांच की जा रही है कि उनके खिलाफ भी कोई मामले दर्ज हैं या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच में सामने आया कि तीनों आरोपित यूपी से हथियार खरीद कर लाए थे। सीआईए प्रभारी पुष्प बाली ने बताया कि तीनों से रिमांड के दौरान पता लगाया जाएगा कि अभी उन्होंने कितनी लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। इसके अलावा उनके गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। इसके अलावा यूपी से हथियार लाए थे, तो वहां के संपर्क में उनको कौन लेकर आया था। उनका कहना था कि यदि इस मामले में कोई और भी शामिल हुआ तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

    सोमवार को सीआईए देहाती की टीम ने अवैध हथियारों के साथ चक्क कलां नकोदर निवासी विपन कुमार उर्फ साहिब गिल, गांव भक्खा तारा सिंह अजनाला निवासी धर्म सिंह उर्फ जग्गा उर्फ हैप्पी और गांव कलसियां, तरनतारन निवासी इंदरजीत सिंह उर्फ इंदर को गिरफ्तार किया था। सीआईए प्रभारी पुष्प बाली ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति नकोदर रोड की तरफ जा रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर नकोदर रोड, सिंघा मोड़ पर नाकाबंदी कर दी।

    इस दौरान बाइक पर वहां से निकल रहे चक्क कलां नकोदर निवासी विपन कुमार उर्फ साहिब गिल इलेक्ट्रिशियन को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 32 बोर की पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस मिले थे। उसके गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि उसके साथी गांव भक्खा तारा सिंह अजनाला निवासी धर्म सिंह उर्फ जग्गा उर्फ हैप्पी हेरोइन का मामला दर्ज है के पास भी पिस्टल है। उसे गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि उसकी पिस्तौल गांव कलसियां, तरनतारन निवासी इंदरजीत सिंह उर्फ इंदर के पास है। पुलिस ने उसके पास से 32 बोर की पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस सहित बाइक बरामद किया।

     

     

     

     

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

    comedy show banner
    comedy show banner