Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Power Cut in Jalandhar : जालंधर के इन इलाकों में आज बिजली रहेगी बंद, लगेगा 4 घंटे का पावर कट

    By Vikas KumarEdited By:
    Updated: Sat, 20 Mar 2021 06:35 AM (IST)

    Power Cut in Jalandhar जालंधर में शनिवार (20 मार्च) को शाम पांच से रात नौ बजे तक कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी। इससे दादा कालोनी सैनी कालोनी सईपुर व गुरु अमरदास नगर के लोगों को परेशानी होगी।

    Hero Image
    जालंधर के कई इलाकों में आज बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी।

    जालंधर, जेएनएन। 66 केवी टावर लाइन की शिफ्टिंग को लेकर शनिवार (20 मार्च) को शाम पांच से रात नौ बजे तक कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी। इससे दादा कालोनी, सैनी कालोनी, सईपुर व गुरु अमरदास नगर के लोगों को परेशानी होगी। डिप्टी चीफ इंजीनियर हरजिंदर सिंह बांसल ने कहा कि टावर लाइन की शिफ्टिंग को लेकर यह फैसला करना पड़ा। वहीं पैडी सीजन की तैयारियों को लेकर फीडर, ट्रांसफार्मर, तारों व कंडक्टर की रिपेयरिंग करवाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले गत रविवार को 11केवी फीडर की मरम्मत को लेकर शहर के  विभिन्न इलाकों में बिजली सुबह दस से शाम पांच बजे तक बंद रही थी। 66केवी टांडा रोड के अधीन चलते 11केवी फीडर की मरम्मत के कारण इंडस्ट्री एरिया, फाइव स्टार, कोटला रोड, थ्री स्टार कालोनी, शार्प चौक, न्यू एस्टेट, पंजाबी बाग, भीम नगर, रायेपुर, जेजे कालोनी, काहनपुर, कबूलपुर, गऊवाली, सेखें में बिजली बंद रही। फोकल प्वाइंट से चलते 11केवी फीडर की मरम्मत को लेकर विभिन्न इलाकों में बिजली सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक बंद रही थी।

    पावरकॉम का 100 करोड़ रुपये बकाया

    वित्तीय वर्ष खत्म होने को है और बिजली उपभोक्ताओं पर पावरकॉम की करीब 100 करोड़ से अधिक की राशि बकाया है। अब विभाग बकाया राशि जमा न करवाने वाले उपभोक्ता के खिलाफ शिकंजा कसने जा रहा है। बिल ना चुकाने वाले उपभोक्ताओं की लिस्ट बनाकर डिवीजन को दे दी गई है। 31 मार्च से पहले डिफाल्टर बिल जमा करवाना होगा। नहीं तो बाद में पूरा बिल जमा करवाना होगा। जालंधर सर्किल में पांच लाख से अधिक उपभोक्ता हैं, जिसमें 1.20 लाख उपभोक्ताओं की लिस्ट तैयार की है।

     

     

     

     

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें