Jalandhar T-20 Cricket: बब्बल के अर्धशतक से जीता ब्रेव चैंपियन, रैनसन ने जैन क्लब को दी शिकस्त
Jalandhar T-20 Cricket महानगर में अलग-अलग क्लबों के बीच टी-20 मैच खेले गए। ब्रेव चैंपियन व टाइगर क्रिकेट क्लब को हराया तो रैनसन क्रिकेट क्लब व जैन क्रिकेट क्लब को बड़ी शिकस्त दी। शिवा वारियर्स क्रिकेट क्लब भी विजेता रहा।
जागरण संवाददाता, जालंधर। सुभाना पिंड के खेल मैदान में ब्रेव चैंपियन व टाइगर क्रिकेट क्लब के बीच मैत्रीपूर्ण मैच खेला गया। टाइगर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में चार विकेट पर 160 रन बनाए। ब्रेव चैंपियन की ओर से मनी ने दो, राजू ने एक, जग्गा ने एक विकेट हासिल किया।
ब्रेव चैंपियन बल्लेबाजी करने मैदान में पहुंची तो पांच विकेट पर 161 रन बनाकर आसान जीत हासिल की। मनी ने 8 रन, मोनू ने 39 रन, जग्गा ने 38 रन, अमित ने 5 रन, बब्बल ने नाबाद 52, राहुल ने 2, विमल ने नाबाद 7 रनों का योगदान दिया। ब्रेव चैंपियन ने सात विकेट से मैच जीता।
वरुण के अर्धशतक से जीता रैनसन क्लब
विजेता रैनसन क्लब के सदस्य।
जासं, जालंधर। हरभजन सिंह क्रिकेट मैदान में रैनसन क्रिकेट क्लब व जैन क्रिकेट क्लब के बीच मैत्रीपूर्ण मैच खेला गया। रैनसन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में 175 रन बनाए। वरुण ने 81, सामा ने 20, अमित ने 24, सुशील ने 17 रनों का योगदान दिया। जैन क्लब बल्लेबाजी करने मैदान में पहुंची तो सभी विकेट पर 98 रन बनाकर आउट हो गई। रैनसन क्लब की ओर से वरुण ने तीन, बंटी ने चार, विशाल ने तीन विकेट हासिल किए। वरुण को मैन आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
बलदेव की शतकीय पारी से शिवा वारियर्स जीता
विजेता शिवा वारियर्स क्रिकेट क्लब की टीम।
जासं, जालंधर। करतारपुर के शिवा खेल मैदान में शिवा वारियर्स क्रिकेट क्लब व शिवा क्लब जालंधर के बीच मैत्रीपूर्ण मैच खेला गया। शिवा वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में छह विकेट पर 211 रन बनाए। बलदेव ने 119, प्रवीण ने 44, हार्दिक ने 14, विक्की ने 9, पिंदा ने 8 रनों का योगदान दिया। बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी शिवा क्लब जालंधर आठ विकेट पर 206 रन बना पाई। शिवा वारियर्स की ओर से काहलों ने दो, हार्दिक ने तीन, बलू ने एक, अमृत ने एक, विक्की ने एक विकेट हासिल किया। बलदेव को मैन आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।