Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जालंधर में कमिश्नर-पार्षदों की मीटिंग में कई मुद्दे हुए हल, दिवाली से पहले लाइटें ठीक करवाने का दावा

    By Jagjit SinghEdited By: Pankaj Dwivedi
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 08:00 PM (IST)

    मंगलवार को नाराज कांग्रेस पार्षदों और निगम कमिश्नर दविंदर सिंह के बीच बैठक शांतिपूर्ण रही। पार्षदों ने शहर में बंद पड़ी लाइटों का मुद्दा उठाया और दिवाली से पहले सभी लाइटें ठीक करवाने की मांग रखी जिसे कमिश्नर ने स्वीकार कर लिया।

    Hero Image
    जालंधर में स्ट्रीट लाइटें दीवाली से पहले ठीक कर दी जाएंगी। जागरण

    जागरण संवाददाता, जालंधर। मेयर हाउस में निगम कमिश्नर दविंदर सिंह के साथ पार्षदों की मीटिंग में शहर से जुड़े रूटीन कार्यों में रुकावट का मुद्दा प्रमुखता से उठा। इनमें से ज्यादातर मुद्दों पर सकारात्मक नतीजा आया है। मीटिंग से पहले यह आशंका थी कि पार्षदों की नाराजगी कमिश्नर दविंदर सिंह के सामने फूट सकती है लेकिन मीटिंग बेहद शांतिपूर्ण माहौल में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्षदों ने शहर में हजारों की गिनती में बंद पड़ी लाइटों का मुद्दा उठाया और दिवाली से पहले सभी लाइटें ठीक करवाने की मांग रखी। कमिश्नर दविंदर सिंह ने कहा है कि दिवाली से पहले शहर में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पूरी तरह से ठीक कर दी जाएगी और कोई भी खराब लाइट नहीं बचेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए मौजूदा स्ट्रीट लाइट कंपनी से सहयोग लेंगे और जरूरत पड़ी तो लाइटें ठीक करवाने के लिए दूसरे रास्ते भी अपनाएंगे।

    मेंटेनेंस पर खर्च पर 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी मांगी

    मेयर जगदीश राज राजा की मौजूदगी में हुई मीटिंग में पार्षद गुरविंदर सिंह बंटी नीलकंठ, पवन कुमार, मनमोहन राजू, जगदीश गग, तरसेम, अवतार सिंह व अन्य ने आपरेशन एंड मेंटीनेंस एवं बिल्डिंग एंड रोड्स डिपार्टमेंट के तहत शहर में सड़क, सीवरेज, वाटर सप्लाई के मेंटेनेंस पर होने वाले खर्च में 25 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग रखी।

    पार्षदों का कहना है कि पुराना टेंडर खत्म होने को है और ऐसे में अगले तीन से चार महीने में हाउस के खत्म होने से पहल सड़क, सीवरेज, वाटर सप्लाई लाइन की मेंटेनेंस के लिए पुराने टेंडर में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर देनी चाहिए ताकि काम में रुकावट ना आए। कमिश्नर ने कहा है कि पार्षदों की मांग के मुताबिक इसके लिए जल्दी निर्देश जारी हो जाएंगे।