Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए जालंधर के श्री राधा माधव मंदिर ने दिया 31 हजार का सहयोग

    By Rohit KumarEdited By:
    Updated: Fri, 05 Mar 2021 02:57 PM (IST)

    जालंधर के श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग की तरफ से अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए 31 हजार रुपये का सहयोग श्री राम जन्मभूमि धन संग्रह समिति के सदस्यों के दिया गया है ।

    Hero Image
    शहर के कई इलाकों में संपर्क अभियान चलाया जा रहा है।

    जालंधर, जेएनएन। श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग के सेवकों द्वारा अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए 31 हजार रुपये का सहयोग श्री राम जन्मभूमि धन संग्रह समिति के सदस्य विजय गुलाटी, मुरली मनोहर, अरुण बजाज, रामपाल शर्मा, राकेश भोला, राघव सहगल को सौंपी। मंदिर कमेटी की तरफ से चेयरमैन रेवती रमन गुप्ता, वाइस प्रधान राजीव ढीँगरा, केवल कृष्ण, राजकुमार जिंदल को सौंपी।

    इस अवसर पर पुजारी हरिप्रसाद, प्रधान अमित चड्ढा, महासचिव राजेश शर्मा, नरेंद्र गुप्ता, तरसेम लाल गुप्ता, श्याम लाल कोली, सत्यव्रत गुप्ता, अजीत तलवार, संन्नी दुआ, अजय अग्रवाल,  मिंटू कश्यप, हेमंत थापर, राजेंद्र लूथरा, राजेंद्र कपूर, मनोज कौशल,  विजय सागड़, राजीव सागड, संन्नी दुआ,  प्रेम चोपड़ा, अकाश मल्होत्रा,  देवेंद्र बाखड़ी,  अमित जिंदल, संजीव खन्ना, ललित अरोड़ा, अशोक भाटिया, नरेश शर्मा, नरेंद्र कालिया, जगन्नाथ शर्मा, अंबरीश, गौरव उप्पल, गुरमीत सिंह, करतार सिंह व अन्य मौजूद रहे।

    इससे पहले वीरवार को शहर के कई इलाकों में संपर्क अभियान चलाया गया। धन संग्रह अभियान के तहत दिलबाग नगर एक्सटेंशन के प्रवीण कोहली ने 56100 रुपये का चेक जारी किया। इस मौके उनके साथ अरुण मोंटी, राजीव लूथरा, अतुल नागपाल, सौरभ सेठ, राजेश मिड्ढा व अन्य सदस्य मौजूद थे। इसी तरह मनोज कुमार ने 11 हजार रुपये जारी किए। आरएसएस के महानगर सह संघ चालक विजय गुलाटी, राजीव शर्मा, आजाद सिंह व किशन लाल शर्मा ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर शहर में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। उनके साथ रितेश शर्मा, बोबीन शर्मा मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें