Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Punjab Accident News: जालंधर में जन्मदिन से लौट रहे दोस्तों की स्कूटी खंभे से टकराई, दो की मौत

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 12:21 PM (IST)

    जालंधर में लाडोवाली रोड पर एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। तीन दोस्त वंश सुनील और चेतन सुनील का जन्मदिन मनाने के बाद एक्टिवा पर घर लौट रहे थे। तेज रफ्तार के कारण उनकी स्कूटी बिजली के खंभे से टकरा गई जिसमें वंश और सुनील ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि चेतन गंभीर रूप से घायल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    जालंधर में जन्म दिन से लौट रहे दोस्तों की स्कूटी खंभे से टकराई (File Photo)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। लाडोवाली रोड के पास रविवार तड़के करीब पांच बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे ने दो परिवारों से उनके जवान बेटे छीन लिए। तीन दोस्त जन्मदिन की पार्टी के बाद एक ही एक्टिवा पर घर लौट रहे थे, लेकिन तेज रफ्तार के कारण स्कूटी खंभे से टकरा गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे दो की जान चली गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। गढ़ा के वंश, संसारपुर के सुनील कुमार उर्फ शिला और गढ़ा के ही चेतन ने शनिवार रात सुनील का जन्मदिन मनाया था। तीनों दोस्त एक ही स्कूटी (एक्टिवा) पर सवार होकर अलीपुर से बस स्टैंड की ओर लौट रहे थे।

    जैसे ही वे बस स्टैंड पार कर लाडोवाली रोड की ओर बढ़े तो तेज रफ्तार एक्टिवा सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों उछलकर सड़क पर जा गिरे। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जब तक एंबुलेंस पहुंचती, तब तक वंश और सुनील की सांसें थम चुकी थीं।