Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar News: पार्क की जमीन पर अंडरग्राउंड वाटर टैंक के लिए तड़के 4 बजे खुदाई, दो घंटे बाद रुका काम

    By Jagjit SinghEdited By: Pankaj Dwivedi
    Updated: Fri, 07 Oct 2022 09:42 PM (IST)

    सूर्या एनक्लेव में विरोध के कारण ही सुबह अंधेरे में चार बजे खुदाई शुरू करवाई गई है। खुदाई का खेल मैदान में आने वाले फुटबॉल खिलाड़ियों और इलाके के लोगों ने विरोध शुरू किया तो दो घंटे बाद काम बंद कर दिया गया।

    Hero Image
    जालंधर में सरफेस वाटर प्रोजेक्ट के लिए अंडरग्राउंड वाटर टैंक बनाने का विरोध किया जा रहा है।

    जासं, जालंधर : सूर्या एनक्लेव के एंट्री गेट के साथ खेल मैदान के रूप में इस्तेमाल हो रही जमीन पर सरफेस वाटर प्रोजेक्ट के लिए अंडरग्राउंड वाटर टैंक बनाने का विरोध शुरू हो गया है। सरफेस वाटर प्रोजेक्ट पर काम कर रही लार्सन एंड टर्बो कंपनी ने सुबह चार बजे अंडरग्राउंड वाटर टैंक के लिए यहां पर खुदाई शुरू करवा दी। इसके विरोध में लोग इकट्ठे हो गए। हालांकि कुछ लोग इसका समर्थन भी कर रहे हैं लेकिन विरोध करने वालों की गिनती ज्यादा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस जमीन पर प्रोजेक्ट के काम को लेकर पहले ही लोगों में नाराजगी थी लेकिन अब लोग भड़क गए हैं और इसे लेकर दो गुट भी बन गए हैं। इस प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे लोगों में प्रमुख रूप से शामिल सूर्या एनक्लेव वेलफेयर सोसायटी के प्रवक्ता राजीव धमीजा ने कहा कि खेल मैदान को सरफेस वाटर प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल करने के विरोध में कोर्ट में याचिका दायर की हुई है इसलिए तुरंत इसका काम रोका जाए।

    राजीव धमीजा ने कहा कि लोगों के विरोध के कारण ही सुबह अंधेरे में चार बजे खुदाई शुरू करवाई गई है। खुदाई का खेल मैदान में आने वाले फुटबॉल खिलाड़ियों और इलाके के लोगों ने विरोध शुरू किया तो दो घंटे बाद काम बंद कर दिया गया। डीसी को सौंपा ज्ञापन, लोग बोले-पहले तय की गई जमीन की लोकेशन क्यों बदली राजीव धमीजा और इलाके के लोगों ने डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह के नाम ज्ञापन भी दिया है।

    इस मौके पर ओमदत्त शर्मा, राजीव धमीजा, रोशन लाल शर्मा, मुरली मनोहर महाजन, आनंद स्वरूप अग्रवाल, राजन मोहिंद्रू, अजय कालिया, पवन कोचर, अमित सहगल, संतोष पांडे, प्रवीण सभ्रवाल, राजेश्वर जेटली, रमेश वोहरा, हरजिंदर पाल सेठी, राहुल कुमार, अंकित, रोहित, अक्षित, सुखविंदर सिंह, सर्वजीत ने कहा कि यह अंडरग्राउंड वाटर टैंक गुरुद्वारा साहिब की सामने वाली जमीन पर बनाना तय किया गया था तो फिर इसकी लोकेशन क्यों बदली गई।

    उन्होंने आशंका जताई कि पार्क की जमीन में से इंप्रूवमेंट ट्रस्ट पेट्रोल पंप साइट के लिए जगह निकालेगा जोकि मास्टर प्लान का उल्लंघन होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस तरह पार्कों के जमीन को खत्म कर रही है और इसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।

    दो दिन पहले निकाय मंत्री निज्जर ने मांगा था सहयोग

    स्थानीय निकाय मंत्री डा. इंदरबीर सिंह निज्जर ने दो दिन पहले सूर्या एनक्लेव का दौरा किया था और लोगों से कहा था कि सरफेस वाटर प्रोजेक्ट का विरोध ना करें और पीने के पानी के इस अहम प्रोजेक्ट के लिए मदद करें। इस दौरान मंत्री ने विधायक रमन अरोड़ा की मौजूदगी में इस प्रोजेक्ट की नोडल एजेंसी पंजाब वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड के नोडल अफसर एक्सईएन जितिन वासुदेवा को प्रोजेक्ट पर काम करने के निर्देश दिए थे लेकिन अब लोगों के विरोध के बाद यहां पर तनाव बढ़ सकता है।

    सोसायटी ने दिए यह सुझाव

    अंडर ग्राउंड वाटर टैंक गुरुद्वारा साहिब की सामने वाली जगह पर ही बनाया जाए। इस ग्राउंड के सामने ही दूसरी स्मार्ट पार्क की पार्किंग वाली जमीन पर बनाया जा सकता है। सूर्या एन्क्लेव के रेलवे अंडरपास के साथ पड़ी सरकारी जमीन जिसमे पहले ही गड्ढा है और उसे इस्तेमाल किया जा सकता है।