जालंधर में डिफाल्टरों की अब खैर नहीं, पावरकाम ने शुरू की मिशन डिस्कनेक्शन योजना
Powercom News Jalandhar पावरकाम के डिप्टी चीफ इंजीनियर हरजिंदर सिंह बांसल ने कहा कि सप्ताह में एक बार डिफाल्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करनी होगी। इस दौरान डिफाल्टरों ने कितनी राशि जमा करवाई इसकी जानकारी एक्सईएन को देनी होगी।
जालंधर, जेएनएन। डिफाल्टरों से बकाया राशि वसूलने के लिए पावरकाम ने सख्ती की तैयारी की है। विभाग ने लंबे समय से बिल नहीं जमा करवाने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने के लिए मिशन डिस्कनेक्शन योजना शुरू कर दी है। अब डिफाल्टर के खिलाफ शिकंजा कसने के साथ-साथ बिजली मीटर के कनेक्शन काटे जा रहे है। फील्ड स्टाफ को डिफाल्टर की लिस्ट मुहैया करवा दी गई हैं। अब स्टाफ डिफाल्टर के कनेक्शन काटने की तैयारी में जुट गया है।
कई वर्षों से बकाया है बिल
कई वर्षों से डिफाल्टरों ने बिजली बिल जमा नहीं करवाया है। उन्हें कई बार नोटिस भी भेजे जा चुके हैं पर डिफाल्टर इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। वर्तमान में जालंधर सर्किल की 110 करोड़ से अधिक डिफाल्टिंग राशि की रिकवरी के लिए पावरकाम ने अभियान चलाया है। फिलहाल, रोजाना बीस तीस डिफाल्टरों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे है। कई उपभोक्ता ऐसे जिनके बिल की राशि अधिक है, उन्हें किस्तों में भुगतान करने का विकल्प दिया जा रहा है।
पावरकाम के डिप्टी चीफ इंजीनियर हरजिंदर सिंह बांसल ने कहा कि सप्ताह में एक बार डिफाल्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करनी होगी। इस दौरान डिफाल्टरों ने कितनी राशि जमा करवाई, इसकी जानकारी एक्सईएन को देनी होगी। उन्होंने कहा कि डिफाल्टरों से 110 करोड़ से अधिक की राशि लेनी है। कई वर्ष बाद भी डिफाल्टर बिल जमा नहीं करवा रहे है। कुछ डिफाल्टर ऐसे हैं जिन्होंने बिल अधिक होने की वजह से किश्तें करवा ली हैं।
समय पर बिल जमा करवाएं उपभोक्ता
बांसल ने कहा कि पटियाला हेड आफिस से सख्त हिदायतें हैं कि डिफाल्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उनके मीटर कनेक्शन काटे जाए। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे समय पर बिल जमा करवाएं ताकि मीटर कनेक्शन काटे जाने की नौबत ना आए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।