Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लांबड़ा थाने से फरार मनदीप की गिरफ्तारी को कई जगह छापेमारी, सीसीटीवी कैमरे से मिला सुराग

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Fri, 07 Jan 2022 09:57 AM (IST)

    बुधवार रात को थाना लांबड़ा के हवालात से फरार हुए दोनों आरोपित भागते समय कई सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गए थे। एक आरोपित रवि तो गिरफ्तार हो गया था लेकिन अभी तक मनदीप का पता नहीं चला।

    Hero Image
    दो तस्कर बुधवार को संतरी को धक्का दे फरार हो गए थे। सांकेतिक चित्र।

    संवाद सहयोगी, जालंधर। लांबड़ा थाने से फरार हुए आरोपित मनदीप की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों ने कई जगह पर छापेमारी की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला था। थाना लांबड़ा के प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि तीन टीमें अलग अलग जगह पर भेजी गई हैं और जल्द ही मनदीप को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बुधवार रात को थाना लांबड़ा के हवालात से फरार हुए दोनों आरोपित भागते समय कई सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गए थे। एक आरोपित रवि तो गिरफ्तार हो गया था लेकिन अभी तक मनदीप का पता नहीं चला। वहीं सीसीटीवी कैमरा में स्पष्ट हुआ था कि दोनों मेन रोड पर जाकर अलग अलग रास्तों पर निकल गए थे। रवि लांबड़ा से कुछ दूरी पर खांबड़ा के पास ही छिप गया था लेकिन मनदीप को ढूंढने के लिए अभी पुलिस और सीसीटीवी कैमरा चेक कर रही है। बताया जा रहा है कि मनदीप किसी बस में सवार हुआ था लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई और सुराग नहीं लग पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    बीते बुधवार रात को लांबड़ा थाने में नशे के मामले में गिरफ्तार किए गए दो तस्कर बुधवार को संतरी को धक्का दे फरार हो गए थे। तीन जनवरी को थाना लांबड़ा की पुलिस ने 45 बोतल देसी शराब के साथ गांव कादियां निवासी रविपाल और 43 बोतल के साथ मनदीप को गिरफ्तार किया था। बीती रात दोनों नशा मांगने लगे और कहने लगे उनके सीने में दर्द हो रहा है। संतरी रेशम सिंह ने दवा देने के लिए हवालात का दरवाजा खोला तो दोनों उसे धक्का दे फरार हो गए। घटना के वक्त थाने में एक लेडी कांस्टेबल और मुंशी ही संतरी के साथ मौजूद थे। संतरी रेशम सिंह ने शोर मचाया तो लेडी कांस्टेबल और मुंशी भाग रहे नशा तस्करों के पीछे बागे लेकिन वो हाथ नहीं आए।