जालंधर में हत्या के 48 घंटे बाद रहस्य बनी हुई है युवती की पहचान, पुलिस ने कई पीजी कालेज व इंस्टिट्यूट के रिकार्ड खंगाले
मकसूदां थाना क्षेत्र के रायपुर रसूलपुर गांव के पास नहर से मिले युवती के शव के मामले में युवती की पहचान अभी भी पुलिस के लिए रहस्य बनी हुई है। वारदात के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को यूपी का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है।

जालंधर, जागरण संवाददाता। महानगर के मकसूदां थाना क्षेत्र के रायपुर रसूलपुर गांव के पास नहर से मिले युवती के शव के मामले में युवती की पहचान अभी भी पुलिस के लिए रहस्य बनी हुई है। वारदात के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को यूपी का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है। मृतका की पहचान के लिए पुलिस ने उसकी फोटो पंजाब के सभी पुलिस स्टेशनों में भिजवाई थी। लेकिन वहां से भी पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है। जिसके बाद वारदात के समय इलाके में एक्टिव मोबाइल फोन की जानकारी के लिए पुलिस ने इलाके का मोबाइल डंप उठाकर वारदात के समय इलाके में एक्टिव मोबाइल नंबरों की जांच करनी शुरू कर दी। लेकिन पुलिस को अब तक मोबाइल डंप में भी कुछ खास हासिल नहीं हो सका है।
अब मामले की जांच के लिए बनाई गई तीन टीमें हाईवे से लगे इलाके के होटल रेस्टोरेंट्स के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। लेकिन इन सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ कुछ ठोस लगता नहीं दिखाई दे रहा है। पुलिस ने अपनी जांच की सुई इस आशंका की तरफ मोड़ दी है कि कहीं यूपी शहर के किसी कॉलेज या इंस्टिट्यूट की छात्रा तो नहीं। पुलिस ने शहर के कई पीजी कालेज और इंस्टिट्यूट के रिकार्ड भी खंगाले हैं। वहीं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के बाद पुलिस को तड़के सुबह 4:00 बजे एक बाइक भी जाती दिखाई दी है। लेकिन बाइक की धुंधली होने के कारण बाइक सवार की पहचान नहीं हो सकी।
दरअसल बीते वीरवार सुबह 6:00 बजे रायपुर रसूलपुर गांव के पास एक नहर से 25 साल की युवती का शव बरामद किया गया था। युवती की तेजधार हथियार से हमला कर और गोली मारकर हत्या की गई थी। सुबह सैर करने निकले लोगों ने नहर में शव पड़ा देख कर मामले की सूचना पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था और मामले की जांच में जुट गई थी घटनास्थल की जांच करने के दौरान पुलिस को मौके से एक गोली को खोल भी मिला था। युवती की जेब से एक क्रॉस की माला और एक पीले रंग का निशान लगा नैपकिन भी मिला था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।