जालंधर में चोरी की बाइक पर घूम रहे 3 युवकों को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ के बाद 3 और मोटरसाइकिल बरामद
जालंधर पुलिस ने बाबू जगजीवन राम चौक के पास से तीन चोरों को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद कर केस दर्ज कर लिया है। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन और मोटरसाइकिल बरामद की है।

जालंधर, संवाद सूत्र। थाना डिवीजन पांच की पुलिस ने बाबू जगजीवन राम चौक के पास से तीन चोरों को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद कर केस दर्ज कर लिया है। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन और मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपितों की पहचान सुमित कुमार उर्फ जग्गा निवासी बस्ती दानिशमंदा, साहिल कुमार निवासी मोची मोहल्ला और अजय हंस निवासी गाखला पिंड के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी रविंदर कुमार ने बताया कि पांच जुलाई को बस्ती गुजां के रहने वाले गुलशन कुमार ने शिकायत दी थी कि वह अपने रिश्तेदार के पास तेज मोहन नगर में आया हुआ था। यहां उसकी बाइक घर के बाहर से चोरी हो गई थी। शनिवार सुबह पुलिस 120 फुटी रोड पर बाबू जगजीवन राम चौक के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन लोगों को जब पुलिस ने रोका तो वह गाड़ी घुमा कर वापस भागने लगे। लेकिन पुलिस मुलाजिमों मे उन्हें दबोच लिया।
पुलिस की टीम ने बाइक सवारों को रोककर जांच की तो बाइक तेज मोहन नगर से चोरी की निकली। इसके बाद पुलिस की पूछताछ में आरोपितों के निशानदेही पर काला सिंघा रोड के पास एक खाली प्लाट से पुलिस ने तीन और मोटरसाइकिल बरामद की। आरोपितों को कोर्ट में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया है। आरोपितों के खिलाफ शहर के अलग-अलग स्थानों में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।