Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में एक वर्ष में 22.79 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल के दाम भी 22.75 रुपए प्रति लीटर बढ़े

    By Vikas_KumarEdited By:
    Updated: Mon, 24 May 2021 12:45 PM (IST)

    महानगर जालंधर में बीते एक वर्ष की अवधि के दौरान पेट्रोल 2279 रुपए प्रति लीटर और डीजल 22.75 रुपए प्रति लीटर की दर पर महंगा हुआ है। पेट्रोल डीजल के दाम में हुई वृद्धि से जहां उपभोक्ता परेशान हैं। वहीं पेट्रोलियम डीलर भी भारी असंतोष जाहिर कर रहे हैं।

    Hero Image
    एक साल के भीतर पेट्रोल-डीजल के दाम में हुई बेतहाशा वृद्धि ने भी परेशान कर डाला है।

    जालंधर, [मनुपाल शर्मा]। लॉकडाउन की अवधि के दौरान जहां लोगों का कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम में हुई बेतहाशा वृद्धि ने भी परेशान कर डाला है। महानगर जालंधर में बीते एक वर्ष की अवधि के दौरान पेट्रोल 22:79 रुपए प्रति लीटर और डीजल 22.75 रुपए प्रति लीटर की दर पर महंगा हुआ है। पेट्रोल डीजल के दाम में हुई वृद्धि से जहां उपभोक्ता परेशान हैं। वहीं पेट्रोलियम डीलर भी भारी असंतोष जाहिर कर रहे हैं। पेट्रोलियम डीलर्स का तर्क है कि तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर अपना मुनाफा तो बढ़ा रही हैं लेकिन बीते 4 वर्ष से लंबित डीलर मार्जिन बढ़ाने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन, पंजाब (पीपीडीएपी) की जालंधर इकाई के अध्यक्ष सुखमोहन सिंह सहगल ने कहा कि बीते वर्ष 24 मई 2020 को जालंधर में पेट्रोल के दाम 71.69 रुपए प्रति लीटर थे जो कि 24 मई 2021 को 94.98 रुपए प्रति लीटर हैं। एक साल में प्रति लीटर कीमत में 22.79 रुपए की वृद्धि देखी जा सकती है। इसी तरह से 24 मई 2020 को जालंधर में डीजल का मूल्य 63.39 रुपए प्रति लीटर था ,जो 24 मई 2021 को 86.14 रुपए प्रति लीटर है। डीजल मूल्य में भी 22.75 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई है।

    सुखमोहन सिंह सहगल ने कहा कि पेट्रोल मूल्य में 32 फीसद एवं डीजल मूल्यों में 36 फीसद की वृद्धि हुई है। पीपीडीएपी के प्रवक्ता मोंटी गुरमीत सहगल एवं जिला अध्यक्ष सुख मोहन सिंह सहगल ने कहा कि बीते 4 वर्ष से तेल कंपनियों से डीलर मार्जिन में वृद्धि किए जाने की मांग की जा रही है। बावजूद इसके तेल कंपनियां इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही हैं।

    पेट्रोलियम व्यवसाय को बचाने के लिए बढ़ाया जाए डीलर मार्जिन

    उन्होंने कहा कि बीते एक वर्ष की अवधि के दौरान पेट्रोलियम डीलर्स के खर्चे में कोई कमी नहीं आई है। बिक्री जरूर कम हुई है। बावजूद उसके उन्हें मुलाजिमों का वेतन देना पड़ रहा है। बिजली के बिल अदा करने पड़ रहे हैं और मेंटेनेंस करनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम व्यवसाय को बचाने के लिए डीलर मार्जिन बढ़ाया जाना अति जरूरी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पंजाब सरकार को भी पेट्रोल डीजल की बिक्री के ऊपर वैट की दरों को कम करना चाहिए।