Punjab News: जालंधर में धान खरीद का भुगतान जारी, किसानों को मिले 1792 करोड़ रुपये
Punjab News पंजाब के जालंधर जिले में धान खरीद का भुगतान जारी है। अब तक किसानों को 1792 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। जिले की मंडियों में 803739 मीट्रिक टन धान की आमद हो चुकी है जिसमें से 799429 मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है। जिला प्रशासन धान की तेजी से लिफ्टिंग सुनिश्चित कर रहा है।
जागरण संवाददाता, जालंधर। Punjab News: पंजाब के जालंधर में अब तक किसानों को खरीदी गई धान का 1792 करोड़ का भुगतान सुनिश्चित किया जा चुका है।
डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने खरीद प्रबंधों की समीक्षा करते हुए बताया है कि अब तक जिले की मंडियों में 803739 मीट्रिक टन धान की आमद हो चुकी है, जिसमें से 799429 मीट्रिक टन धान विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा जा चुका है।
धान की तेज हुई लिफ्टिंग
उन्होंने कहा कि जिले भर की सभी दाना मंडियों में धान की तेजी से लिफ्टिंग सुनिश्चित की जा रही है और पिछले दिन तक 398789 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में धान की लिफ्टिंग में और तेजी लाई जाएगी, जिस संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके है।
यह भी पढ़ें- पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, सिख महिलाओं को लगाने होंगे हेलमेट; केवल पगड़ी पहनने वालों को मिलेगी छूट
उन्होंने कहा कि जिले में धान खरीद प्रक्रिया को उचित ढंग से चलाने के लिए प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मंडियों में धान की निर्बाध खरीद, समय पर भुगतान और साथ-साथ लिफ्टिंग के संबंध में दिए गए निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों से समीक्षा की जा रही है।
'धान खरीद की प्रक्रिया बर्दाश्त नहीं'
डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया है कि धान की खरीद प्रक्रिया में देरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले की मंडियों में धान की उचित एवं प्रभावी लिफ्टिंग सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम मंडियों में धान खरीद प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखें, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। डॉ. अग्रवाल ने किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने की पंजाब सरकार की वचनबद्धता दोहराते हुए कहा कि जिला प्रशासन खरीद व्यवस्था को उचित ढंग से चलाने में कोई कमी नहीं आने देगा।
किसानों ने एसडीएम को सौंपे घोषणा पत्र
उधर, मोरिंडा में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा धान पर लगाए कटों संबंधी किसानों द्वारा दिए स्व:घोषणा पत्र एसडीएम मोरिंडा सुखपाल सिंह को सौंपे गए।
मोर्चा के सीनियर नेता परमिंदर सिंह चलाकी और गुरचरण सिंह ढोलण माजरा ने बताया कि अनाज मंडी में कुछ आढ़तियों द्वारा किसानों के धान पर कट लगाया गया है। उस संबंधी जिन किसानों के धान पर कट लगा है। उनके स्वेघोषणा पत्र लेक एसडीएम मोरिंडा को सौंपे हुए।
उन्होंने बताया कि हरपाल सिंह पुत्र तेजा सिंह वासी गांव धनौरी, हरपाल सिंह पुत्र करनैल सिंह, वरिंदर सिंह पुत्र मेहर सिंह वासी ढोलणमाजरा ने धान पर लगे कटों संबंधी जानकारी दी। बताया गया कि जब तक किसानों के काटे पैसे वापस उनके खातों में नहीं डाले जाते तब तक संयुक्त किसान मोर्चा संघर्ष जारी रखेगा।
एसडीएम मोरिंडा द्वारा किसान नेताओं को आश्वासन दिलाया कि वह संबंधित आढ़तियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी। इस मौके पर जसविंदर सिंह काईनौर, भुपिंदर सिंह मुंडिया, जरनैल सिंह सरहाणा, अवतार सिंह सेहड़ी, रजिंदर सिंह राजा, रक्खा सिंह दुम्मणा, तरलोचन सिंह ताजपुरा, बलजीत सिंह ढोलणमाजरा उपस्थित थे। फतेह--
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।