Jalandhar News: पीटीयू में यातायात नियम जागरूकता सेमिनार का आयाेजन, DSP मनिंदरपाल बोले- नियमों का करें पालन
Jalandhar News पीटीयू में छात्रों को जागरूक करने के लिए शनिवार को यातायात नियम जागरूकता सेमिनार करवाया गया। इस दौरान डीएसपी मनिंदरपाल सिंह ने छात्रों के साथ संवाद किया और उनसे अपील की कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

जागरण संवाददाता, जालंधर। बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं देश के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक समस्या बन चुकी है। यातायात नियमों में किसी की भी लापरवाही कई जिंदगियों को नुकसान पहुंचा सकती है। यह समय की मांग है कि हम जिम्मेदार बनें, स्वयं नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसकी गंभीरता समझाएं। डीएसपी मनिंदरपाल सिंह ने पीटीयू में आयोजित यातायात नियम जागरूकता सेमिनार को विद्यार्थियों और सकाय सदस्यों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील करते हुए यह शब्द कहे।
ASI बांगड़ ने यातायात नियमों की दी जानकारी
महिला एसएचओ इंस्पेक्टर सोनमदीप कौर ने विद्यार्थियों को बढ़ते सड़क हादसों को गंभीरता से लेते हुए यातायात नियमों का पालन करने के प्रति गंभीर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जितना अधिक यातायात नियमों का पालन होगा, सड़क दुर्घटनाएं उतनी ही कम होंगी और जान-माल सुरक्षित रहेगा। एएसआइ गुरबचन सिंह बांगड़ ने सभी को यातायात नियमों, ट्रैफिक सिग्नल और अन्य संकेत के बारे में जानकारी दी।
'अखबारों की सुर्खियां हैं सड़क दुर्घटनाएं'
साथ ही उन्हें वर्तमान कानून और दुर्घटनाओं के तथ्यों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हर जगह सड़क दुर्घटनाएं अखबारों की सुर्खियां हैं, जो केवल लापरवाही से होती हैं। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा चाहे वे विदेश में रहते हों या देश में, यातायात नियमों का पालन अवश्य करें ताकि सड़क दुर्घटनाएं रुक सकें।
सेमिनार में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा. एसके मिश्रा का संदेश डिप्टी रजिस्ट्रार जनसंपर्क रजनीश शर्मा ने पढ़ा। स्वागत भाषण सहायक प्राध्यापक प्रबंधन डा. राजप्रीत कौर ने दिया। सहायक प्राध्यापक डा. कपिल गुप्ता, डा. पूजा मेहता, डा. रूपाली बत्तरा, डा. मनदीप कौर, डा. सरबजीत सिंह आदि थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।