Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar News: मुख्यमंत्री मान आज लव-कुश चौक से भगत सिंह चौक तक करेंगे रोड शो, पवन कुमार टीनू के लिए करेंगे कैंपेन

    Jalandhar Latest News पंजाब में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। ऐसे मे पंजाब के मुख्यमंत्री आज जालंधर के आप उम्मीदवार पवन कुमार टीनू के लिए रोड शो करंगे। बता दें कि उनका यह रोड शो लव कुश चौक से लेकर भगत सिंह चौक तक चलेगा। पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर एक जून को चुनाव होना है।

    By Manupal Sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 26 Apr 2024 09:36 AM (IST)
    Hero Image
    Jalandhar News: मुख्यमंत्री मान आज लव-कुश चौक से भगत सिंह चौक तक करेंगे रोड शो

    जागरण संवाददाता, जालंधर। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शुक्रवार को जालंधर शहर के बीचो-बीच रोड शो निकलेंगे। आम आदमी पार्टी (आप) के लोकसभा क्षेत्र जालंधर के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू के समर्थन में निकाला जा रहा रोड शो लव कुश चौक से लेकर भगत सिंह चौक तक चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये लोग भी रहेंगे मौजूद

    मुख्यमंत्री के जालंधर आगमन को लेकर बलकार सिंह स्थानीय निकाय मंत्री, रमन अरोड़ा विधायक जालंधर सेंट्रल, बीबी इंद्रजीत कौर मान विधायक नकोदर, अमृतपाल सिंह जिला अध्यक्ष शहरी, स्टीफन कलेर जिला अध्यक्ष ग्रामीण, सुरिंदर सिंह सोढ़ी प्रभारी जालंधर कैंट हलका, दिनेश ढल्ल इन -जालंधर उत्तरी हलके के प्रभारी, फिल्लौर हलके के प्रभारी प्रेम कुमार, आदमपुर हलके के प्रभारी जीत लाल भट्टी, शाहकोट हलके के प्रभारी सरपंच प्रमिंदरजीत सिंह पंडोरी।

    इसके अलावा मंगल सिंह चेयरमैन पंजाब एग्रो, वरिष्ठ नेता बीबी राजविंदर कौर और गुरचरण सिंह चन्नी ने कहा कि लोकसभा प्रत्याशी पवन टीनू के समर्थन में सीएम भगवंत मान का रोड शो मिसाल साबित होगा। इसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों से लोग पहुंचेंगे।