Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar New Year 2021 Resolution: मेयर राजा बोले- विकास कार्य तेज होंगे, लागू होगा वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Thu, 31 Dec 2020 11:52 AM (IST)

    Jalandhar New Year 2021 Resolution मेयर जगदीश राजा ने कहा कि नए साल में शहर में विकास कार्य को तेज करना है। इसके अलावा वर्षों से पेंडिंग वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट 100% लागू करेंगे। सड़कों से अतिक्रमण हटवा कर ट्रैफिक सिस्टम को सुचारू करवाया जाएगा।

    Hero Image
    जालंधर में मेयर जगदीश राजा ने साल 2021 में वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट पूरी तरह लागू करने की बात कही है।

    जालंधर, जेएनएन। नए साल पर मेयर जगदीश राजा ने शहर में विकास कार्य तेज करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि अब शहर में विकास कार्य को तेज करना है। इसके अलावा वर्षों से पेंडिंग वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट 100% लागू करेंगे। इसके अलावा, ट्रैफिक सिस्टम को सुचारू करेंगे ताकि शहर में लोगों को सड़कों पर समय ना खराब करना पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, नगर निगम कमिश्नर, सीईओ स्मार्ट सिटी और चीफ एडमिनिस्ट्रेटर पुडा करनेश शर्मा ने कहा कि शहर में स्मार्ट सिटी और नगर निगम के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को पूरा करने की जो जिम्मेवारी सरकार ने दी है उसे पूरा करना है। अगले 1 साल में शहर में महत्वपूर्ण बदलाव नजर आएंगे। इंफ्रास्ट्रक्चर, वेस्ट मैनेजमेंट अजंडे में शामिल हैं

    कोरोना मुक्त हो नया सालः सिविल सर्जन

    सिविल सर्जन डॉक्टर गुरिंदर कौर चावला ने कहा कि साल 2020 में लोगों ने कोरोना का बहुत बड़ा संकट झेला है। नया साल 2021 कोरोना मुक्त हो और लोगों में जो बढ़ी दूरियां है वह कम हो। कोरोना से बचाव के लिए सभी को सहयोग करने की जरूरत है । केवल चेहरे पर मास्क, बार बार हाथ धोने तथा आपस में 2 मीटर की दूरी रखने से ही कोरोना को मात नए साल में कोरोना विजय होगी और हर घर में घी के दिए जलेंगे।

    सिविल सर्जन गुरिंदर कौर चावला और डीएफएससी नरिंदर सिंह।

    योग्य लोगों तथा सरकारी योजनाएं पहुंचाना ही होगा लक्ष्यः डीएफएससी 

    जिला फूड सप्लाई कंट्रोलर नरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को योग्य लोगों तक पहुंचाना ही नववर्ष में उनका लक्ष्य है। विभाग के अधिकारी व मुलाजिमों ने कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बावजूद फसल की खरीद का काम निर्विघ्न पूरा कराया गया है। आने वाले वर्ष में अपने स्टाफ से भी इसी ऊर्जा के साथ काम निपटाने की आशा है। इसके साथ ही लोगों से भी सहयोग की अपेक्षा रहेगी।