नए पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल ने संभाला चार्ज, कहा- अपराध और अपराधी खत्म करना लक्ष्य
नए पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल (आईपीएस) ने बताया कि वह जालंधर में भी पहली बार आए हैं लेकिन शहर के स्वभाव से भलीभांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को शांतिपूर्ण माहौल देना ही उनका और उनकी पूरी टीम का काम होगा।

संवाद सहयोगी, जालंधर। शहर में अपराध और अपराधियों को खत्म करना ही पहला लक्ष्य है। इसके अलावा पुलिस विभाग में क्रप्शन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कहना था नए पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल का, जिन्होंने सोमवार अपना चार्ज संभाल लिया। नए पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल (आईपीएस) ने बताया कि वह जालंधर में भी पहली बार आए हैं लेकिन शहर के स्वभाव से भलीभांति परिचित हैं। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को शांतिपूर्ण माहौल देना ही उनका और उनकी पूरी टीम का काम होगा। इससे पहले उन्हें पुलिस कमिश्नर दफ्तर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। डीसीपी गुरमीत सिंह, डीसीपी जगमोहन सिंह सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे। सभी ने उनका स्वागत किया।
डिप्टी मर्डर केस हल करना और पेटी क्राइम को रोकना होगा पहली चुनौती
पूर्व पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जाने से पहले कोई भी केस अनट्रेस न रखने की सोच के चलते अपनी रवानगी से एक घंटे पहले ही डिप्टी मर्डर केस का भी खुलासा कर दिया कि विदेश में बैठे गैंगस्टर ने हत्या करवाई है। उन्होंने दावा किया कि इस हत्याकांड में जालंधर के गैंगस्टर भी शामिल हैं लेकिन हत्या क्यों हुई या नहीं बताया। नए पुलिस कमिश्नर के लिए अब यह सबसे बड़ी चुनौती होगी।
सोमवार को नए सीपी सुखचैन सिंह गिल को पुलिस कमिश्नर आफिस में गार्ड आफ आनर दिया गया।
जालंधर में पेटी क्राइम रोकना बड़ी चुनौती
पूर्व कमिश्नर भुल्लर के पास हत्या का कारण भी था लेकिन सिर्फ हत्या करने वाले व्यक्तियों के नाम ही पुलिस ने बताए। हत्या का कारण जानने का काम नए पुलिस कमिश्नर के लिए छोड़ दिया। डिप्टी मर्डर केस सुलझाने की चुनौती के साथ-साथ शहर के पेटी क्राइम को संभालना भी पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिंह गिल के लिए बड़ी चुनौती होगा। कोरोना काल के बाद पेटी क्राइम जबरदस्त ढंग से बढ़ा है। अब उसे रोकना नए कमिश्नर का काम होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।