जालंधर में कोर्ट में पेशी के लिए आया था NDPS एक्ट का आरोपी, पुलिस को धक्का दे हुआ फरार
जालंधर कोर्ट परिसर में एनडीपीएस एक्ट के आरोपी रमित मितरा के फरार होने से सनसनी फैल गई। महिला कांस्टेबल को धक्का देकर आरोपी पेशी के बाद भाग निकला। थाना बारादरी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। करतारपुर पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था।

संवाद सहयोगी, जालंधर। थाना बारादरी के अंतर्गत आती कोर्ट परिसर में सोमवार दोपहर एनडीपीएस एक्ट के मामले में पेशी पर आया आरोपित को महिला कॉन्स्टेबल एएसआइ को धक्का दे हाथ छुड़वा कर मौके से भाग गया। आरोपित के भागने के बाद पुलिस विभाद में हड़कप मच गया, जिसकी सूचना पुलिस टीमों द्वारा उच्च अधिकारियों को दी गई।
थाना बारादरी पुलिस ने जांच के बाद एएसआइ लखविंदर सिंह के बयानों पर आरोपित लम्मा पिंड चौक के रहने वाले रमित मितरा के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार लम्मा पिंड चौक के रहने वाले रमित मितरा को करतारपुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके खिलाफ थाना करतारपुर में 14 सितंबर को 233 नंबर एफआइआर एनडीपीएस एक्ट दर्ज की गई थी।
एएसआइ लखविंदर सिंह आरोपित को चीफ मजिस्ट्रेट एकता की अदालत में पेशी के लिए लेकर आए थे। पेशी के बाद वह आरोपित को वापस थाने में लेकर जाने के लिए बाहर जा रहे थे तो आरोपित महिला कांस्टेबल संदीप कौर और एएसआइ लखविंदर सिंह को धक्का देखकर अपना हाथ छुड़वा कर मौके से भाग गया।
पुलिस आरोपित को पकड़ने के लिए पीछे भागी लेकिन आरोपित भागने में कामयाब हो गया, जिसके बाद एएसआइ लखविंदर सिंह आरोपित के भागने की शिकायत थाना बारादरी की पुलिस को दी।
थाना बारादरी की जांच अधिकारी एएसआइ विनय कुमार के एएसआइ लखविंदर सिंह के बयानों पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है लेकिन आरोपित फरार चल रहा है। थाना बारादरी के प्रभारी रविंदर कुमार ने बताया कि टीम आरोपित की तलाश में जुटी हुई है और वह जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।