जालंधर के थाना डिवीजन-5 के बाहर मुस्लिम समाज ने जमकर की नारेबाजी, गुरु रविदास चौक पर लगाया जाम, जानें पूरा मामला
मुस्लिम समाज ने शहर के थाना डिवीजन पांच के बाहर बुधवार को धरना दिया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। दरअसल घर में आग लगाने के आरोपित गोल्डी को पुलिस अभी गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

जालंधर, जेएनएन। मुस्लिम समाज ने शहर के थाना डिवीजन पांच के बाहर बुधवार को धरना दिया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। दरअसल, घर में आग लगाने के आरोपित गोल्डी को पुलिस अभी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इसी से नाराज मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस थाने के बाहर धरना लगाया और जमकर नारेबाजी की। यहीं नहीं प्रदर्शनकारियों ने नकोदर रोड के गुरु रविदास चौक पर जाम लगा दिया और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। थाना नंबर पांच के प्रभारी रविंदर कुमार ने प्रदर्शकारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
नकोदर रोड के गुरु रविदास चौक पर लगा जाम
प्रदर्शनकारियों ने नकोदर रोड के गुरु रविदास चौक पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि बीते दिनों लव मैरिज से नाराज लड़की के पिता ने लड़के के घर में आग लगा दी थी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया था। मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
प्रदर्शन के चलते नकोदर रोड पर लगा लंबा जाम लग गया। मौके पर भीषण जाम लगने के कारण वाहनों को निकलने में भारी परेशानी उठानी पड़ी। इस बीच आपाधापी में दो कारें भी टकरा गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।