Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर के व्यक्ति की अमेरिका में दर्दनाक मौत, ट्रक की टक्कर से अपनी गाड़ी व दीवार के बीच में फंसा

    शमशेर सिंह अमेरिका के फ्रिजनो शहर में सड़क किनारे अपना ट्रक खड़ा कर ट्रक में आई खराबी चेक कर रहे थे। इस दौरान पीछे से आए एक टो ट्रक ने सड़क किनारे खड़े उनके ट्रक में टक्कर मार दी जिससे शमशेर दीवार और अपने ट्रक के बीच में फंस गए।

    By Vinay KumarEdited By: Updated: Wed, 11 Aug 2021 01:32 PM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका में ददर्नाक हादसे का शिकार हुए गोराया के शमशेर सिंह शेरा। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर के गोराया इलाके के रहने वाले शमशेर सिंह शेरा की अमेरिका में एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शमशेर सिंह अमेरिका के फ्रिजनो शहर में सड़क किनारे अपना ट्रक खड़ा कर ट्रक में आई खराबी चेक कर रहे थे। इस दौरान पीछे से आए एक टो ट्रक ने सड़क किनारे खड़े उनके ट्रक में टक्कर मार दी जिससे शमशेर दीवार और अपने ट्रक के बीच में फंस गए। घटना की सूचना मिलने के बाद से ही शमशेर के पैतृक गांव ढड्डा में मातम की लहर दौड़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक शेरा की मां नछत्तर कौर ने बताया कि उन्हें फिलहाल यह सूचना मिली है कि अमेरिका के एक शहर में उनकी गाड़ी खराब हो गई थी जिससे सड़क किनारे खड़ी कर वह गाड़ी को चेक कर रहे थे। इस दौरान एक गाड़ी ने उनके ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। शमशेर अमेरिका में करीब 5 साल से रह रहे थे और वहां पर ट्रक चलाने का काम करते थे। अमेरिका जाने से पहले वह इटली और जर्मनी में भी रहे थे। बीते मंगलवार रात शमशेर के परिजनों को घटना की सूचना मिली। शमशेर अपने पीछे परिवार में दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं।

    शमशेर की बड़ी बेटी जहां 20 साल की है वही छोटी बेटी 18 साल की जबकि बेटे की उम्र मात्र 11 साल है शमशेर का पूरा परिवार अमेरिका में ही रह रहा था कुछ दिनों पहले ही शमशेर के एक रिश्तेदार सतनाम सिंह शेरगिल ने उनके नागरिकता पक्की हो जाने के कागज भेजे थे इसी बीच अचानक यह हादसा हो गया वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद से ही शमशेर का पैतृक गांव में शोक का माहौल है। बुधवार सुबह से ही शमशेर के दोस्त रिश्तेदार और गांव वाले उनके घर पर परिवार को सांत्वना देने आ रहे हैं।