कृष भगत की अर्धशतकीय पारी नहीं आई काम, जालंधर एक रन से हारा
जागरण संवाददाता जालंधर पीएपी के खेल मैदान में पंजाब इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 क्रिकेट टून
जागरण संवाददाता, जालंधर
पीएपी के खेल मैदान में पंजाब इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच जालंधर एक रन हार गया। कृष भगत की अर्धशतकीय पारी भी काम नहीं आई और मोहाली मैच जीत गया।
मोहाली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में आठ विकेट पर 189 रन बनाए। आर्यन भाटिया ने 55, जोवनप्रीत सिंह ने 37, सनराज व रितु श्रीवास्तव ने 27-27, जश्नजोत सिंह व नूरप्रीत ने छह-छह व कबीर सिंह ने दो रन बनाए। जालंधर की ओर से कार्तिक चड्ढा ने नौ ओवर में 29 रन देकर दो विकेट, कृष भगत, आकाशजीत व शिवेन रखेजा ने एक-एक विकेट हासिल किया। जवाब में जालंधर की टीम 188 रन ही बना पाई और एक रन से मैच हार गई। जालंधर से कृष भगत ने 57, जगविदर सिंह ने 43, विश्वजोत सिंह ने 25, आकाशजीत सिंह ने 20, मनवीर सिंह ने 12 व शिवेन रखेजा ने पांच रन बनाए। मोहाली की ओर से हिमांक्षु ने तीन और आर्यमन, गुरिदर सिंह व कंवरवीर सिंह ने एक-एक विकेट हासिल किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।