पंजाब में शराब 30 प्रतिशत सस्ती, नई रेट लिस्ट भी डिस्प्ले, जालंधर में बचे ग्रुपों के लिए ई-टेंडरिंग आज
जालंधर में शुक्रवार दोपहर तक शराब ठेकेदार मनमर्जी से महंगे दाम पर शराब बेच रहे थे लेकिन विभाग को पता चलते ही कीमतों में तुरंत 30 प्रतिशत की कटौती करवा दी गई। दुकान पर नई रेट लिस्ट भी डिस्प्ले करवा दी गई है।

मनुपाल शर्मा, जालंधर। एक्साइज विभाग चाहे 1 जुलाई से प्रदेश भर के 100 प्रतिशत शराब ठेके अलाट कर पाने में सफल नहीं हो सका, लेकिन आखिरकार पंजाब में शराब 30 प्रतिशत तक सस्ती करवा दी। जालंधर में दोपहर तक शराब ठेकेदार मनमर्जी से महंगे दाम पर शराब बेच रहे थे, लेकिन विभाग को पता चलते ही कीमतों में तुरंत 30 प्रतिशत की कटौती करवा दी गई। हालांकि शहर में आधे ठेके बंद रहे। इनके लिए ई-टेंडरिंग शनिवार को होगी।
आवेदन की सीमा को शनिवार तक बढ़ाया गया
विभाग ने ठेकेदारों से बाकायदा तौर पर शराब ठेका परिसरों में नई रेट लिस्ट डिस्प्ले करवा दी गई। जिला जालंधर में वीरवार रात तक मात्र सात शराब ग्रुप अलाट किए गए थे। कुछ ठेकेदारों ने शराब की कीमतों में मनमर्जी करने की कोशिश की, लेकिन उनकी एक नहीं चली। दूसरी तरफ शराब ग्रुप अलाटमेंट में एक्साइज विभाग का पसीना निकल रहा है। शुक्रवार शाम तक बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम समयसीमा को अब शनिवार तक बढ़ा दिया गया है।
शुक्रवार को केवल फिल्लौर के ठेके अलाट हुए
शुक्रवार को जिला जालंधर में मात्र फिल्लौर के ग्रुप अलाट किए जा सके। जालंधर जोन की डिप्टी कमिश्नर एक्साइज राजपाल सिंह ने बताया कि जोन भर में कुल 10 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें एक फिल्लौर का ग्रुप भी शामिल है। जोन भर में अब तक कुल 71 ग्रुपों में से 45 आवेदन प्राप्त हो गए हैं। उनका कहना है कि विभाग लगातार ठेकेदारों को आश्वासन दे रहा है कि शराब सस्ती होने और ब्लैक में बिक्री समाप्त होने से उन्हें उचित आर्थिक लाभ होगा। घबराने की आवश्यकता नहीं है।
आज फिर ई-टेंडरिंग, आरक्षित मूल्य में कटौती नहीं
शराब के ठेकों की ई टेंडरिंग के लिए आज फिर आबकारी विभाग करेगा कवायद। आरक्षित मूल्य में कोई कटौती नहीं करेगा विभाग। दस फीसदी कटौती के साथ ही आवेदन लिए जाएंगे। ठेकेदार अब भी 20 फीसद कटौती पर अड़े हैं। जालंधर जोन में 26 ग्रुुप अभी भी खाली हैं और इन ग्रुुपों के लिए कोई आवेदन नहीं मिल रहे हैं। जांलधर जोन में 71 ग्रुप हैं, इनके ऊपर 45 ग्रुुपों के लिए ही आवेदन मिले हैं।
अभी यहां ठेके खुलने का इंतजार
रामामंडी, सोढल चौक, आदमपुर, नकोदर, गोराया, मकसूदां, फोकल प्वाइंट, लेदर कांप्लेक्स, माडल टाउन, माडल हाउस, बस स्टैंड, परागपुर आदि ग्रुपों के ठेके खुलने का इंतजार है।
इस प्रकार निर्धारित किए गए रेट
डबल ब्लैक ग्लेनली वैट 3500 रुपये प्रति बोतल
ब्लैक लेबल, शिवास रीगल व ग्रेबूज 3000 रुपये
कैमिनो टकीला 2500 रुपये
ब्लैक डॉग गोल्ड रिजर्व, हंडरड पाइपर-12 वाईओ, जैमसन 1800 रुपये
जानी वाकर, रेड लेबल व टीचर फिफ्टी 1300 रुपये
वैट 69, पासपोर्ट, हंडरड पाइपर, टीचर, हाईलैंड, ब्लाक डाग सेंचुरी 1100 रुपये
एंटी क्यूटी ब्लू, ब्लेंडर प्राइड रिजर्व व सिग्नेचर प्रीमियम 750 रुपये
सिमरनआफ वोदका. बकार्डी रम, पिटर स्कोट व ओपीएम वोदका 700 रुपये
मैजिक मूवमेंट, रायल स्टैग बैरल सलेक्ट व लंडन वोदका फ्लेवर 600 रुपये
रायल स्टैग, रायल चैलेंज, रेड नाइट, मैजिक मूवमेंट, ओल्ड मोंक रम, आल सीजंस व्हिस्की 500 रुपये,
मैकडावल नं. 1, पटियाला पैग, इंपीरियल ब्लू, सोलन नं. 1, पान बनारसी 400 रुपये
इंडियन ब्लू, ग्रैंड अफेयर, मास्टर मूवमेंट, जुगली व पार्टी स्पेशल 320 रुपये प्रति बोतल रेट तय किए गए हैं।
इसके अलावा बीयर में गोल्डन ईगल, थंडर बोल्ड, राक बर्ग, जैनस बर्ग, हावर्ड 5000, किंगफिशर स्ट्रांग एंड लाइट 150 रुपये बोतल व कैन 120 रुपये रेट निर्धारित किए गए हैं। इसके साथ ही करोना, बीरा बाइट व आरेंज बूम 200 रुपये व बकार्डी ब्रीजर 100 रुपये रेट निर्धारित किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।