Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोरोना की आहट से पंजाब की इंडस्ट्री अलर्ट, लेबर के लिए मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूरी

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Tue, 23 Feb 2021 09:57 AM (IST)

    एक बार फिर से कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के बीच अब इंडस्ट्री संचालक भी संजीदा नजर आ रहे हैं। इंडस्ट्री संचालक अपने वाट्सएप ग्रुप में सरकार की तरफ से जारी की जा रही हिदायतों संबंधी जानकारी शेयर करने लगे हैं।

    Hero Image
    जालंधर की इंडस्ट्री ने अब अब मास्क और सैनिटाइजर जरूरी बना दिए हैं।

    जालंधर, जेएनएन। कोरोना वायरस संक्रमण की दोबारा आहट से महानगर की इंडस्ट्री भी अलर्ट मोड में आ गई है। एक बार फिर से सभी जरूरी सावधानियों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। काम के दौरान लेबर के लिए मास्क लगाना और बार-बार सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना यकीनी बनाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम हो जाने के कारण औद्योगिक इकाइयों में भी मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग न के बराबर हो गया था। गेटों पर रखे गए सैनिटाइजर स्टैंड भी स्टोर में पहुंच चुके थे और मास्क भी नहीं लगाए जा रहे थे। लेबर से लेकर इंडस्ट्री संचालकों तक को कोरोना वायरस संक्रमण भूलने ही लगा था। एक बार फिर से कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के बीच अब इंडस्ट्री संचालक भी संजीदा नजर आ रहे हैं। इंडस्ट्री संचालक अपने वाट्सएप ग्रुप में सरकार की तरफ से जारी की जा रही हिदायतों संबंधी जानकारी शेयर करने लगे हैं।

    गेटों पर फिर लगे सैनिटाइजर स्टैंड

    जालंधर इंडस्ट्रियल फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सग्गू ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के मध्य में इंडस्ट्री पूरी तरह से संजीदा है। इंडस्ट्री संचालक खुद और अपनी लेबर के लिए मास्क जरूरी बना रहे हैं। इसके अलावा गेटों पर सैनिटाइजर स्टैंड भी दोबारा रखवा दिए गए हैं।

    स्पोर्ट्स गुड्स मैन्युफैक्चरिंग एंड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव मुकुल वर्मा ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए दोबारा से गाइडलाइंस का पालन करना होगा। इस वजह से अब मास्क और सैनिटाइजर जरूरी बना दिए हैं।