Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में हाई वोल्टेज ड्रामा: महिला ने पति को झगड़ा कर घर से निकाला, एक महीने बाद लौटा तो अंदर कोई और था

    जालंधर की लंबरदार कॉलोनी में बीती शुक्रवार रात उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जब एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के घर के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। पति का कहना है कि पत्नी ने उसे घर से निकाल घर में बॉयफ्रेंड को रखा है।

    By Vikas KumarEdited By: Updated: Mon, 05 Apr 2021 06:56 AM (IST)
    Hero Image
    जालंधर में एक महिला ने पति को निकाल बॉयफ्रेंड को घर में रख लिया।

    जालंधर, जेएनएन। महानगर के रामा मंडी के लंबरदार कॉलोनी में बीती शुक्रवार रात उस समय हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जब एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के घर के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। पति का आरोप था कि पत्नी ने उसे घर से निकाल दिया है और घर के अंदर उसका बॉयफ्रेंड मौजूद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति के शोर मचाने पर मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्नी के कथित बॉयफ्रेंड को हिरासत में लेते हुए पत्नी को भी थाने ले आई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों ही पक्षों के बयान दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

    पीड़ित पति का कहना है कि महिला से उसकी शादी करीब 16 साल पहले हुई थी और करीब 1 महीने पहले किसी विवाद को लेकर महिला ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। एक महीने बाद जब वह अपने कपड़े लेने घर पहुंचा तो दरवाजा खटखटाने के बाद भी पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। शक होने पर पीड़ित पति ने शोर मचाकर इलाके के लोगों को इकट्ठा किया और फिर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस के आने पर जब घर का दरवाजा खोला गया तो अंदर महिला के साथ एक युवक भी मौजूद था। जिसके बाद पुलिस युवक को महिला सहित चौकी ले आई।

    बॉयफ्रेंड ने कहा- 3 महीने पहले कर चुके हैं शादी

    पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह दोनों शादीशुदा है और करीब 3 महीने पहले उन्होंने कोर्ट मैरिज की है। जिसके चलते वह घर में साथ रह रहे थे वही दोनों ही पक्षों के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है की महिला ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कैसे कर ली और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है।

     

     

     

     

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें