Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar News: प्लॉट में घूम रही थी घोड़ी, बिखरे तारों की चपेट में आकर करंट लगने से हुई मौत; 10 लाख थी कीमत

    जालंधर के ढड्ढे पिंड में बिजली के करंट लगने से एक घोड़ी की मौत हो गई जिसकी कीमत दस लाख रुपये बताई जा रही है। घोड़ी के मालिक शमशेर अली ने बताया कि उन्होंने बिजली विभाग को तारों के बारे में सूचित किया था पर कार्रवाई नहीं हुई। शमशेर अली ने बताया कि घोड़ी ने उन्हें कई राज्यों में 700 से अधिक पुरस्कार दिलाए थे।

    By Jagran News Edited By: Suprabha Saxena Updated: Sun, 24 Aug 2025 11:15 AM (IST)
    Hero Image
    घोड़ी के साथ उसका मालिक शमशेर अली

    जागरण संवाददाता, जालंधर। जिले के ढड्ढे पिंड में एक घोड़ी की करंट लगने से मौत हो गई। मारी गई घोड़ी की कीमत दस लाख रुपये बताई गई है।

    घोड़ी के मालिक शमशेर अली उर्फ शेरू ने बताया कि उसकी घोड़ी खुलकर गांव में एक प्लॉट में घूम रही थी। कई दिनों से बिजली की तारें खाली प्लॉट में गिरी हुई थीं। कई बार बिजली विभाग को इस संबंध में सूचित किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसका परिणाम यह हुआ कि घोड़ी करंट की चपेट में आ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घोड़ी ने शमशेर अली को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के अलावा कई राज्यों में रेस में 700 से अधिक पुरस्कार जीतकर दिए थे। उसने बताया कि उसने एक रेस में एक्टिवा भी जीती थी। घोड़ी से उसका रोजगार बना हुआ था। जब घोड़ी की करंट लगने की सूचना शमशेर अली को मिली तो वह फूट-फूटकर रोने लगा। उसने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई और पूछा कि इतनी महंगी घोड़ी की कीमत उसे कौन लौटाएगा।