Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar: हिंदू देवी देवताओं को लेकर पास्टर ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, हिंदू संगठनों में रोष

    By Sham Sehgal Edited By: Pankaj Dwivedi
    Updated: Mon, 28 Nov 2022 03:59 PM (IST)

    हिंदू देवी देवताओं के खिफाल पास्टर की आपत्तिजनक टिप्पणी के विरुद्ध हिंदू संगठनों ने यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के बैनर तल रोष प्रदर्शन किया। सोमवार को पुलिस कमिश्नर एस भूपति को मांग पत्र देकर उक्त पास्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी।

    Hero Image
    आक्रोशित हिंदू संगठनों ने रोष प्रदर्शन के बाद पुलिस कमिश्नर एस भूपति को मांग पत्र सौंपा।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। एक पास्टर की ओर से हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने पर जिले के हिंदू संगठनों में भारी रोष है। उन्होंने पुलिस से आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हिंदू संगठनों ने यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के बैनर तल रोष प्रदर्शन किया। सोमवार को पुलिस कमिश्नर एस भूपति को मांग पत्र देकर उक्त पास्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस कमिश्नर से मुलाकात के दौरान हिंद क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज नन्हा ने कहा कि उक्त पास्टर ने घृणित कार्य किया है। उसने हिंदू देवी देवताओं को लेकर न केवल आपत्तिजनक टिप्पणी की बल्कि इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया है। इससे हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने आरोपित पास्टर के खिलाफ कार्रवाई किए जाने और न्याय दिलाने की मांग की है। 

    पास्टर ने हिंदुओं की भावनाएं आहत की

    इसी तरह शिव सेना नेता सुभाष गोरिया तथा प्रदीप खुल्लर ने कहा कि एक तरफ पंजाब में गैंगस्टर तथा खालिस्तान समर्थक धड़ल्ले के साथ बयानबाजी कर पंजाब का माहौल खराब करने में लगे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उक्त पास्टर ने देवी देवताओं को लेकर गलत टिप्पणी करके हिंदुओं की भावनाएं आहत की है।

    प्रतिनिधियों ने पुलिस को उक्त पास्टर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार करने की मांग रखी। इस मौके पर उनके साथ नरेंद्र थापर, आशीष अरोड़ा, संजीव शर्मा, काला बाबा व इंदरजीत झा सहित सदस्य मौजूद थे।