Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में शिव सेना और हिंदू नेता आंतकियों के निशाने पर, सुभाष गोरिया ने दी पुलिस को सतर्क रहने की सलाह

    By Jagran NewsEdited By: Pankaj Dwivedi
    Updated: Sun, 30 Oct 2022 04:36 PM (IST)

    जालंधर में हिंदू नेता सुभाष गोरिया ने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य के हिंदू आरएसएस शिव सेना भाजपा और ईसाई नेताओं की सुरक्षा पर ध्यान दे और सतर्क रहे। उन्ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    जालंधर में कार्यकर्ताओं के साथ हिंदू नेता सुभाष गोरिया।

    जासं, जालंधर।  पंजाब में हिंदू, ईसाई और शिव सेना नेता आतंकवादियों के निशाने पर हैं। सीमा पार से हो रही हथियारों की तस्करी और बरामदगी के साथ-साथ विदेश में बैठे गैंगस्टरों के भेजे संदेशों से यह बात स्पष्ट हो गई है। ऐसे में पंजाब पुलिस राज्य के हिंदू, आरएसएस, शिव सेना, भाजपा और ईसाई नेताओं की सुरक्षा पर ध्यान दे और सतर्क रहे। यह सलाह रविवार को शिव सेना राष्ट्रहित के संस्थापक सुभाष गोरिया ने दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह बलबीर गोरया के साथ एंटी क्राइम समाज सुरक्षा सेल की एक बैठक में शिव सेना राष्ट्रहित के जिला प्रमुख अमित ठाकुर की अगुआई में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश से आ रहे हथियार और पकड़े जा रहे गैंगस्टरों के मामले को हल्के में नहीं लेना चाहिए। देश की सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही पंजाब में अलर्ट जारी किया हुआ है। गोरिया ने कहा कि कुछ दिन पहले जालंधर पुलिस ने हिन्दू नेताओ के कार्यलय और घरों में जाकर उनकी मूवमेंट की जानकारी ली है। उन्हें सतर्क रहने को भी कहा गया है।

    गोरिया ने कहा कि पाकिस्तान में छिपा गैंगस्टर से आंतकवादी बना हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और कनाडा में बैठा लखबीर सिंह उर्फ लंडा राज्य में आंतकी वारदातों को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। वे पंजाब में अपने खास हेंडलरो के निरंतर संपर्क में हैं। वारदातें अंजाम देने के लिए उसके गुर्गों को सीमा पार से लगातार खतरनाक हथियारों की सप्लाई की जा रही है।

    अमृतपाल को विदेशी ताकतों ने पंजाब में भेजा

    उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले पंजाब में आया अमृतपाल सिंह रोजाना देश विरोधी भड़काऊ भाषण दे रहा है।उसने तो विदेश में बैठे खालिस्तानी आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को भी समर्थन देने का एलान कर दिया है। इससे यह साबित होता है कि पंजाब में 1984 वाला माहौल पैदा करने के लिए अमृतपाल को विदेशी ताकतों ने पंजाब में भेजा है। सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए मूकदर्शक बनकर बैठी है और बड़े हादसे का इंतजार कर रही है। इस अवसर पर आफिस इंचार्ज पंकज मैंगी, जिला प्रभारी राजीव वर्मा, उप अध्यक्ष सुदिष्ट पंडित, जीत राज, राम लुभाया बरार आदि मौजूद थे।