Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना पांच में तैनात हेड कांस्टेबल ने पत्नी के बाद खुद को भी मारी गोली

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Tue, 30 Apr 2019 08:42 AM (IST)

    बस्ती दानिशमंदा में हेडकांस्टेबल हरविंदर सिंह ने पत्नी को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। ...और पढ़ें

    Hero Image
    थाना पांच में तैनात हेड कांस्टेबल ने पत्नी के बाद खुद को भी मारी गोली

    जासं, जालंधर। सोमवार दोपहर बाद डॉक्टर कालोनी, उजाला नगर, बस्ती दानिशमंदा में हेडकांस्टेबल हरविंदर सिंह ने पत्नी मनजीत को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली। इस घटना में हरविंदर सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई है, वहीं उनकी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। इससे पहले गंभीर हालत में पति-पत्नी को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जौहल अस्पताल रेफर कर दिया गया। हरविंदर थाना पांच में तैनात थे। पत्नी मनजीत को कुल चार गोलियां लगी हैं जोकि गले, पेट, बाजू के साथ-साथ एक गोली छाती पर लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, घटना की सूचना पाक मौके पर एडीसीपी परमिंदर भंडाल बस्ती बावा खेल पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है। अभी तक की जांच में घरेलू कलह की बात सामने आ रही है।


    जौहल अस्पताल में उपचाराधीन हेड कांस्टेबल हरविंदर सिंह की पत्नी।

     

     

    हेड कांस्टेबल हरविंदर सिंह सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान।

     

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें