जालंधर जिमखाना चुनावः प्रचार के अंतिम दिन उम्मीदवारों ने झोंकी ताकत, जानें अचीवर्स ग्रुप ने किए क्या वादे
जिमखाना क्लब की कार्यकारिणी के चुनाव के लिए 19 दिसंबर को मतदान होगा।सचिव संयुक्त सचिव उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के पद के लिए दो समूहों द अचीवर्स और द प्रोग्रेसिव ग्रुप के प्रत्याशी आमने-सामने होंगे। अचीवर्स ग्रुप ने शुक्रवार को कई व्यक्तिओं और संस्थाओं का समर्थन प्राप्त किया।

जासं, जालंधरः जिमखाना क्लब चुनाव को लेकर अंतिम दिन शुक्रवार को उमीदवारों ने प्रचार में ताकत झोंक दी। पूरे दिन पार्टियों का दौर चलता रहा। इस बीच विभिन्न संगठनों व संस्थाओं ने उम्मीदवारों ने अचीवर्स ग्रुप को समर्थन देने की घोषणा की। जिमखाना क्लब की कार्यकारिणी के चुनाव के लिए 19 दिसंबर को मतदान होगा।सचिव, संयुक्त सचिव, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के पद के लिए दो समूहों, द अचीवर्स और द प्रोग्रेसिव ग्रुप के प्रत्याशी आमने-सामने होंगे। शाम को अचीवर्स ग्रुप की ओर से अपना घोषणा पत्र जारी करने किया जाएगा।
अचीवर्स ग्रुप की ओर से सचिव पद के लिए तरुण सिक्का, जूनियर उपाध्यक्ष के लिए अमित कुकरेजा, कोषाध्यक्ष के लिए एसपीएस विर्क और संयुक्त सचिव के पद के लिए सौरभ खुल्लर चुनाव मैदान में हैं। इन चार उम्मीदवारों के अलावा अचीवर्स समूह ने कार्यकारी सदस्यों के नामों की घोषणा की है, जिसमें डॉ. नरेश बटला, हरप्रीत सिंह (गोल्डी), नितिन बहल, अतुल तलवार, मोहिंदर सिंह और अन्य शामिल हैं।
जीतने पर अचीवर्स ग्रुप पूरे करेगा ये वादे पूरे
1. मेंबरशिप कार्ड में संशोधन
2. परिवार को मामूली कीमत पर मेंबरशिप हस्तांतरण।
3. क्लब में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और सोलर सिस्टम लगाकर पर्यावरण की रक्षा करना।
4. जिम में नवीनतम प्रकार के उपकरणों को शामिल करने के लिए जिम क्षेत्र का विस्तार।
5. बच्चों के लिए इंडोर गेमिंग सुविधा और सॉफ्ट प्ले एरिया प्रदान करने के लिए किड्स ज़ोन की शुरुआत।
6. वर्ष में दो बार स्पोर्ट्स कार्निवल और जिमखाना प्रीमियर लीग का आयोजन।
7. हर महीने फूड फेस्टिवल का आयोजन। क्लब के बारे में हैप्पी आवर्स की शुरुआत की जाएगी।
8. विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ क्लब में बास्केटबॉल और स्केटिंग रिंग का निर्माण किया जाएगा।
9. क्लब के वरिष्ठ सदस्यों के लिए हरेक तीन महीनों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर।
10. क्लब में एक मल्टी-यूटिलिटी हॉल का निर्माण किया जाएगा जिसे डिस्को या कांफ्रैंस हॉल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
तरुण सिक्का और उनके साथियों ने कहा कि चुनाव जीतकर क्लब की बेहतरी के लिए क्रांतिकारी कदम उठाए जाएंगे। वे अपनी पहली कार्यकारिणी की बैठक में इस बात को मंजूरी देंगे कि सचिव का कार्यकाल केवल दो टर्म के लिए ही रहेगा और कार्यकारी सदस्यों के लिए तीन टर्म के लिए होगा। अचीवर्स ग्रुप की ओर से फूड लिमिट को 2000 रुपये तक बढ़ाया जाएगा और यह विस्तारित सीमा केवल फूड आइटम्स पर लागू होगी।
उन्होंने बताया कि खेल उद्योग से जुड़े लोग, गदईपुर फोकल प्वाइंट उद्योग, जालंधर शहर के प्रमुख डॉक्टर, अधिवक्ता और अन्य प्रमुख हस्तियां अचीवर्स ग्रुप का समर्थन कर रही हैं। कई व्यक्तिगत जिमखाना ग्रुप, बिलियर्ड्स ग्रुप, एमजीएन ग्रुप, जालंधर गोल्फ क्लब और जिमखाना वॉरियर्स भी अचीवर्स ग्रुप का समर्थन कर रहे हैं। सचिव पद के प्रत्याशी तरुण सिक्का ने कहा कि चुनाव 19 दिसंबर को होंगे लेकिन, इतने बड़े समर्थन से, यह बिल्कुल स्पष्ट लगता है कि अचीवर्स ग्रुप की ताकत को जालंधर शहर के लोग स्वीकार करेंगे और उन्हें फिर से सत्ता में लाएंगे।
इस बीच सदस्य शरद अग्रवाल, डा. ओबराय, नरिंदर सिंह, ज्योति शूर, अश्विनी बब्बू, मनीष अरोड़ा, सतीश जैन, प्रितपाल सिंह पाली, डा. विर्क, डा. परुथी, कम्बी, परवीन नैनी, गौरव सूद, यू.के. सूद , डा. मान, विमल जैन, भवदीप सरदाना, राजेश खरबंदा, राज करण, अमरजोत सिंह, अलकेश कोहली, अरविंद अबरोल, राकेश राठौर, रमेश मित्तल, अजीत महेंद्रू, मनमोहन सिंह, राजेश विज, सुरिंदर सिंह भापा, अजय कुंद्रा, चरणजीत सिंह मैंगी, परविंदर बहल, वनीश जैन, परमजीत सिंह मक्कड़, डा. स्वप्न सूद, इकबाल वालिया, रमेश गुप्ता, इकबाल सिंह अरनेजा, विमल प्रकाश जैन, मणि वालिया, दीपक चावला, सतीश जैन, आरएस बेदी, रजनीश चितकारा, संजय चोपड़ा, कैप्टन सतिंदर पाल सिंह, संजय कोहली, कुमार वासन, मुकुल वर्मा, निपुण महाजन, प्रदीप ठाकुर, अश्विनी कुंद्रा और अन्य ने उन्हें समर्थन दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।