Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर की आलीशान कोठियों में विदेशी लड़कियां, बड़ी गाड़ियों में आनेवाले अफसरों और नेताओं की होती थी खातिरदारी

    By Vikas_KumarEdited By:
    Updated: Wed, 19 May 2021 10:43 AM (IST)

    जालंधर के स्पा सेंटर में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में नामजद ज्योति की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन सत्ता में बैठे कई नेताओं का संरक्षण प्राप्त होने की वजह से वो हाथ नहीं आ रही है।

    Hero Image
    नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में नामजद ज्योति की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है>

    जालंधर, जेएनएन। शहर के माडल टाउन इलाके में चल रहे स्पा सेंटर में नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म के मामले की जांच में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस स्पा सेंटर के तार विदेशी लड़कियों से भी जुड़े हैं। यहां से कई विदेशी लड़कियों को आलीशान कोठियों में भेजा जाता था, जहां उनका काम राजनेताओं, बड़े अफसरों की खातिदारी करना होता था। स्पा सेंटर संचालक ज्योति को कई नेताओं का संरक्षण प्राप्त है और इसी कारण वह छापामरी के बावजूद पुलिस की पहुंच से अभी तक दूर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    जालंधर पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। जिसमें पता चला है कि स्पा सेंटर में कई विदेशी लड़कियां भी आती थी और वहां से उनकी सप्लाई चेन आगे चलती थी। हालांकि अभी पुलिस इस बारे में कोई पुष्टि नहीं कर रही। पुलिस मामले में ज्योति व किंगपिन आशीष या उसके साथियों को गिरफ्तार करने में जुटी है। अभी तक पुलिस सिर्फ पूर्व शिव नेता सोहित की गिरफ्तारी ही दिखा पाई है।

    कई पाश एरिया में भी चल रहा था काम

    पुलिस जांच में सामने आया है कि स्पा सेंटर पर चल रहा काम शहर के कई पाश एरिया में किराए की कोठियों में भी चल रहा था। वहां पर कई बड़े अफसर और राजनेता अपनी आलीशान गाड़ियों में आते थे और इन कोठियों में विदेशी लड़कियों को भी रखा जाता था। बताया जा रहा है कि इन कोठियों में शहर ही नहीं बाहर से भी कई पुलिस अफसर आते थे और उनकी अच्छी खासी आवभगत भी होती थी।

    यह है मामला

    बीते दिनों थाना छह की पुलिस को दी शिकायत में लुधियाना में रहने वाली नाबालिग ने बताया था कि माडल टाउन के स्पा सेंटर में काम करने वाली ज्योति नामक महिला उसकी जानकार थी। उसने उसे जालंधर में घूमने के लिए बुलाया। इस बीच उसे अपने स्पा सेंटर पर ले गई और वहां पर उसे नशीली दवा पिला दी जिससे वो बेसुध हो गई। इसके बाद चार युवकों ने उससे दुष्कर्म किया। पुलिस ने ज्योति सहित शहीद भगत सिंह नगर निवासी सोहित शर्मा, अमृतसर निवासी सतीश, फगवाड़ा निवासी इंदर और रुड़की निवासी खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

     

     

     

     

     

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें