Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Flood: जालंधर में 573 प्रभावित घरों को 1 करोड़ की सहायता, मंत्री मोहिंदर भगत और डीसी ने सौंपा चेक

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 09:51 PM (IST)

    जालंधर में वर्षा और बाढ़ से प्रभावित 573 घरों की पहचान की गई है जिसके लिए सरकार ने एक करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की है। मंत्री मोहिंदर भगत और डीसी हिमांशु अग्रवाल ने बस्ती गुजां में एक प्रभावित परिवार को चेक सौंपा। डीसी ने लोगों से नुकसान की जानकारी हेल्पलाइन नंबर पर देने का आग्रह किया ताकि उन्हें तुरंत मदद मिल सके।

    Hero Image
    वर्षा व बाढ़ से प्रभावित 573 घरों का सर्वे कर एक करोड़ रूपये जारी (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। वर्षा और बाढ़ के कारण हुए नुकसान का सर्वेक्षण किया गया है, जिसमें 573 घरों को मुआवजे के लिए चिन्हित किया गया है। प्रभावित परिवारों के लिए एक करोड़ की सहायता राशि भी जारी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को बागवानी एवं रक्षा सेवा कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत और डीसी हिमांशु अग्रवाल ने बस्ती गुजां में वर्षा के कारण छत गिरने से प्रभावित मीनू वालिया को 1.20 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक देते हुए यह जानकारी दी।

    मंत्री मोहिंदर भगत ने चेक वितरण के दौरान कहा कि पंजाब सरकार ने राज्यभर में प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए राशि जारी की है।

    जालंधर जिले के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और यह मुआवजा पारदर्शिता के साथ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की देखरेख में वितरित किया जा रहा है।

    डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में और अधिक वित्तीय सहायता वितरित की जाएगी ताकि कोई भी परिवार सहायता से वंचित न रहे।

    वाट्सएप नंबर 9646222555 पर दें नुकसान की जानकारी

    डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल ने लोगों से आग्रह किया कि वे हेल्पलाइन वाट्सएप नंबर 9646222555 पर संदेश भेजकर अपने नुकसान की सूचना दें, जिससे उनकी राहत टीमें तुरंत कार्रवाई करेंगी। मंत्री और डीसी ने प्रभावित परिवारों को पंजाब सरकार की ओर से बर्तन और राशन सहित राहत सामग्री वितरित की।

    उन्होंने परिवारों से बातचीत की और उन्हें सामान्य स्थिति बहाल होने तक निरंतर सहायता का आश्वासन दिया। मंत्री और डीसी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता प्रभावित परिवारों का पुनर्वास और आवश्यक बुनियादी ढांचे का निर्माण करना है।

    comedy show banner
    comedy show banner