अस्पताल की आड़ में डॉक्टर बेच रहा था जाली डिग्रियां, शराब पिलाकर लड़कियों से करवाता था गलत काम
जालंधर में पुलिस ने एक अस्पताल के संचालक डॉ. पुष्कर गोयल को फर्जी डिग्री बेचने और महिलाओं से गलत काम करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अस्पताल से कई फर्जी डिग्रियां और दस्तावेज बरामद किए हैं। महिला ने आरोप लगाया है कि नौकरी का झांसा देकर महिलाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था।
जागरण संवाददाता, जालंधर। अस्पताल की आड़ में विदेश जाने के इच्छुक युवाओं को तीन-तीन लाख रुपये में फर्जी डिग्रियां बेचने और महिलाओं को नौकरी का प्रलोभन देकर उनसे गलत कार्य करवाने का पुलिस ने राजफाश किया है।
पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर अस्पताल के संचालक डॉ. पुष्कर गोयल को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उनके साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने यह कार्रवाई एक पीड़ित महिला की शिकायत पर की है।
पुलिस ने अस्पताल से कई यूनिवर्सिटीज की फर्जी डिग्रियां, मुहरें और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस दो दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह दो महीने पहले ही अर्बन एस्टेट फेज-1 स्थित अरोड़ा अस्पताल (कोठी नंबर 1023) में काम पर लगी थी।
काम के दौरान दस दिन में ही उसे अस्पताल की हकीकत का पता चल गया। उसने डा. पुष्कर गोयल के खिलाफ आरोप लगाया कि यहां महिलाओं को शादी और नौकरी के बहाने बुलाया जाता। उन्हें 50-50 हजार की नौकरी का झांसा दिया जाता, लेकिन बाद में शराब पिलाकर मानसिक और शारीरिक तौर पर परेशान किया जाता।
यही नहीं, अस्पताल में काम करने वालों को हर लड़की को लाने के बदले 20 हजार रुपये तक दिए जाते थे। पीड़िता ने पुलिस को यहां होने वाली पार्टियों के वीडियो सुबूत के रूप में दिए हैं।
जरूरत पर पड़ने पर ही लगाता था अस्पताल का बोर्ड महिला ने बताया कि जब भी डॉक्टर को अपना अस्पताल दिखाना होता था तो बाहर अरोड़ा अस्पताल का बोर्ड लगा देता था।
जब काम खत्म हो जाता तो बोर्ड को उतार देता था। पुलिस ने दफ्तर के अंदर पड़ा बोर्ड भी कब्जे में ले लिया है।
महिलाओं के साथ गलत हरकत की जांच जारी
एसएचओ थाना डिवीजन नंबर सात के एसएचओ बलजिंदर सिंह ने बताया कि छापेमारी में शराब की 16 बोतलें, कई मुहरें और संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं।
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि डॉ. पुष्कर गोयल युवाओं को विदेश भेजने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करता था। हालांकि महिलाओं के साथ गलत हरकत किए जाने की जांच जारी है और पीड़िताओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।