Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में शादीशुदा महिला की मौत की गुत्थी सुलझी, प्रेमी ही निकला कातिल; इस वजह से उतारा था मौत के घाट

    जालंधर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए हरजीत कौर के हत्यारे उसके पुराने प्रेमी दलबीर सिंह को गिरफ्तार किया। हरजीत दलबीर पर शादी का दबाव बना रही थी जिसके चलते उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी से कार और मोबाइल बरामद किए हैं और उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर भेज दिया है।

    By sukrant safari Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Mon, 25 Aug 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    जालंधर में कत्ल की गुत्थी सुलझी; प्रेमी ने की थी हत्या।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। पंजाब के जालंधर जिले में पुलिस ने एक अंधे कत्ल के मामले को सुलझाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। लोहियां थाना क्षेत्र के गुरु नानक कॉलोनी की रहने वाली हरजीत कौर का कातिल उसका पुराना प्रेमी ही निकला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादीशुदा होने के बावजूद महिला प्रेमी पर शादी का दबाव बना रही थी। गुस्से में उसने बदनामी के डर से हत्या कर दी। आरोपित की पहचान दलबीर सिंह उर्फ सोनू निवासी दबुलियां, थाना फत्तू डिंगा, कपूरथला के रूप में हुई है।

    आरोपित से कार और मोबाइल फोन बरामद किया गया है। आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। 14 जुलाई 2025 को साधु सिंह निवासी टुरना ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी बेटी हरजीत कौर कपड़े सिलवाने के लिए जब्बोवाल गई थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी।

    तलाश के दौरान उसका शव मक्खू जीटी रोड के किनारे खून से लथपथ मिला। मृतका के चेहरे पर तेजधार हथियारों से गहरे घाव थे और पास ही उसका स्कूटर भी पड़ा मिला। प्रथम दृष्टया यह साफ था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने तेजधार हथियार से उसकी हत्या की है। इसके आधार पर थाना लोहियां में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

    जांच से पता चला कि हरजीत कौर तलाकशुदा थी और उसकी दूसरी शादी फिरोजपुर निवासी कुलविंदर सिंह से हुई थी। शादी के बाद उसने गुरु नानक कॉलोनी लोहियां में मकान बनाकर रहना शुरू कर दिया था। इस बीच उसका पति इटली चला गया।

    शादीशुदा होने के बावजूद प्रेमी से बनाई नजदीकियां

    हरजीत कौर की शादी से पहले उसके परिवार ने दलबीर से रिश्ता किया था, लेकिन शादी नहीं हो पाई। इसके बावजूद दोनों के बीच नजदीकियां बनी रहीं। हत्या से पहले हरजीत कौर उसे बार-बार शादी का दबवा डाल रही थी।

    इस संबंध के सार्वजनिक होने के डर से आरोपित दलबीर सिंह ने 14 जुलाई को अपनी कार में पहुंचकर हरजीत कौर पर तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को जीटी रोड किनारे फेंककर फरार हो गया। जांच के बाद पुलिस ने 23 अगस्त को आरोपित को गिरफ्तार किया।