Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडवोकेट पर गोली चलाने के बाद मां-बेटा सहमे, दो घंटे सोचते रहे क्या किया; जानें क्या है मामला?

    Updated: Wed, 28 May 2025 11:25 PM (IST)

    जालंधर में एडवोकेट परमिंदर सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने पड़ोसी परमिंदर कौर और उसके बेटे बंकिम को गिरफ्तार किया है। रिमांड के दौरान पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद किए हैं। पूछताछ में मां-बेटे के बयानों में विरोधाभास है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खून बहने से मौत की पुष्टि हुई। मृतक की पत्नी के अनुसार परमिंदर ने उसे पड़ोसियों के घर होने की जानकारी दी थी।

    Hero Image
    जालंधर में एडवोकेट की गोली लगने से हुई थी मौत (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, जालंधर। बस्ती दानिशमंदा के पास दिलबाग नगर एक्सटेंशन में एडवोकेट परमिंदर सिंह के हत्या के मामले में पुलिस ने पड़ोसी परमिंदर कौर और उसके बेटे एवं नेशनल शूटिंग प्लेयर बंकिम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की 0.22 गन, एक गोली, पगड़ी और दो जूते बरामद कर लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिमांड के दौरान पूछताछ में मां-बेटा बार-बार बयान बदल रहे हैं। हालांकि पुलिस यह मान कर चल रही है कि गोली शूटिंग प्लेयर बंकिम ने चलाई है, क्योंकि जिस 0.22 गन से गोली चली है, उसे कोई जानकार ही चला सकता है, लेकिन इस बात की पुष्टि किसी भी पुलिस अधिकारी ने नहीं की।

    पुलिस को प्राथमिक जांच में सामने आया कि गोली चलाने के बाद दोनों डर गए थे। दो घंटे तक दोनों सोचते रहे कि क्या कर दिया और उन्होंने हादसे के बारे में किसी को नहीं बताया, जिस चलते एडवोकेट को समय पर इलाज नहीं मिल पाया और खून ज्यादा बहने के कारण मौत हो गई। बुधवार दोपहर बाद साढ़े चार बजे शव का पोस्टमार्टम डाक्टरों के मेडिकल बोर्ड किया और साथ में वीडियोग्राफी भी हुई।

    पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि सिर पर गहरे घाव और जांघ पर गोली लगने के दौरान खून ज्यादा निकलने से मौत हुई है। डाक्टरों ने विसरा जांच के लिए भेज दिया है। एडवोकेट परमिंदर की बहन के विदेश से लौटने के बाद वीरवार को अंतिम संस्कार बस्तियों के श्मशानघाट में किया जाएगा। गौरतलब है कि दिलबाग नगर एक्सटेंशन में मंगलवार दोपहर एडवोकेट और सिख स्टूडेंट फेडरेशन के प्रधान परमिंदर सिंह ढींगरा की गोली लगने से मौत हो गई थी।

    एडवोकेट पर गोली पड़ोस में रहने वाली परमिंदर कौर के घर में चली थी और उस दौरान घर में मां-बेटा मौजूद थे। एडवोकेट के गोली लगने के बाद महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि गोली उसने बेटे की स्पोर्ट्स गन से चलाई गई थी, जो शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस करता था, जिसके बाद थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने परमिंदर कौर, उसके पति यश और बेटे को हिरासत में ले लिया था।

    फोन पर पत्नी को कहा था, पड़ोसियों के घर में हूं

    मृतक परविंदर सिंह की पत्नी अमनदीप कौर ने पुलिस को बताया कि वह स्कूल में प्रिंसिपल हैं। उन्होंने कहा कि पति रोजाना की तरह मंगलवार सुबह कचहरी चले गए। उन्होंने दोपहर 12 बजे पति को फोन करके कहा कि वह बच्चों को स्कूल से घर छोड़ दें तो उन्होंने कहा कि घर के सामने रहने वाले परमिंदर कौर और बंकिम शर्मा के पास आया हुआ हूं।

    वहां से बच्चों को छुट्टी के बाद घर ले आएंगे। वह चार बजे घर पहुंची तो गली में लोगों की भीड़ जमा थी। इस दौरान पता चला कि पति की गोली लगने से मौत हो गई है।