Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar Coronavirus Vaccination : जालंधर में शुक्रवार देर रात पहुंची कोविशील्ड की 15 हजार डोज, आज यहां होगा टीकाकरण

    By Vinay KumarEdited By:
    Updated: Sat, 11 Sep 2021 08:58 AM (IST)

    Jalandhar Coronavirus Vaccination जालंधर में शुक्रवार देर रात को सेहत विभाग के स्टोर में 15 हजार कोविशील्ड की डोज पहुंची। शनिवार को सुबह सरकारी व गैर सरकारी सेंटरों में डोज लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। सेंटरों में लोगों की लाइनें लगनी शुरू हो गई।

    Hero Image
    जालंधर में शुक्रवार देर रात वैक्सीन की 15 हजार डोज पहुंची।

    जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में शुक्रवार देर रात को सेहत विभाग के स्टोर में 15 हजार कोविशील्ड की डोज पहुंची। इसके बाद शनिवार को सुबह सरकारी व गैर सरकारी सेंटरों में डोज लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। सिविल हस्पताल के नर्सिंग स्कूल के अलावा अन्य सरकारी व गैर सरकारी सेंटर में सुबह से ही वैक्सीन लगाने वाले लोगों की लाइनें लगनी शुरू हो गई। जिला टीकारण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि शुक्रवार देर रात 15 हजार कोविशील्ड की डोज स्टोर में पहुंची। शनिवार को सुबह सरकारी व गैर सरकारी सेंटरों में लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इससे पहले पांच हजार के करीब डोज ब्लाक स्तर पर स्थित सेंटरों में पड़ी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना का एक मरीज रिपोर्ट

    जालंधर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार कम होने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं। शुक्रवार को जिले में जालंधर छावनी की एक महिला कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट हुई है।

    यहां लगेगा टीका

    गुरुद्वारा सिंह सभा वार्ड 8, गुरुद्वारा निरंकारी पक्का बाग, बब्बू सिदाना, वार्ड नंबर 66, दरबार फीड मिल गार्डन कालोनी, हिंदू रबड़ फैक्टरी, शहीद बाबा वेलफेयर सोसायटी जालंधर कैंट, छोटा बाजार शेखां, मार्किट एसोसिएशन, लेक्सको ओवरसीज, लेदर कांप्लेक्स, अपाहिज आश्रम, नजदीक एचएमवी कालेज, लघु उद्योग भारती, लेदर कांप्लेक्स, अड्डा टांडा ट्रेडर्स एसोसिएशन, अड्डा होशियारपुर, मेन पार्क न्यू डिफेंस कालोनी में वैक्सीन लगेगी।

    यह भी पढ़ें- श्री हनुमत स्कूल की टीचर हरमन को सम्मानित किया

    अध्यापक ही राष्ट्र का निर्माता है। देश का भविष्य अध्यापक पर ही निर्भर है। अध्यापक दिवस को खास बनाने के के लिए ‘देसराज वढेरा मेमोरियल, बेस्ट टीचर अवार्ड-2’ का आयोजन डीआरवी, डीएवी सेनेटरी पब्लिक स्कूल फिल्लौर में किया गया। इस अवार्ड सेरेमनी के लिए स्कूल अध्यापिका हरमन तहीम सीनियर को-आर्डिनेटर श्री हनुमत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल गोराया की तरफ से अपनी नोमीनेशन भरी गई थी, जिसमें उन्होंने बेस्ट टीचर अवार्ड का खिताब हासिल किया। समारोह में रीटा वढेरा चेयरपर्सन डीएवी सेनेटरी पब्लिक स्कूल, फिल्लौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। प्रिंसिपल योगेश गंभीर ने सभी अध्यापकों का धन्यवाद किया।