Jalandhar Coronavirus Update : जालंधर में कोरोना संक्रमण के 55 नए केस, 24 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
Jalandhar Coronavirus Update जालंधर में कोरोना संक्रमण के मामले वीरवार को एक बार फिर 50 का आंकड़ा पार कर गए। जिले में अब तक कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 21115 पहुंच गई है। वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या 691 तक पहुंच गई है।

जालंधर, जेएनएन। Jalandhar Coronavirus Update : जिले में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 21,115 पहुंच गई है। वहीं कोरोना की वजह से वीरवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई। जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 691 तक पहुंच गई है। उधर, 24 मरीजों को सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों से छुट्टी देकर घर भेजा गया।
इससे पहले बुधवार को 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इनमें से तीन परिवारों के 8 सदस्य शामिल थे। हालांकि, किसी मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं, 11 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। बुधवार को बेअंत नगर के एक परिवार के चार, शहीद उधम सिंह व शंकर गार्डन से एक-एक परिवार के दो-दो सदस्य कोरोना की चपेट में आए। करतारपुर के एक निजी स्कूल फिल्लोर व गांव दुल्हेता से दो-दो लोग कोरोना पाजिटिव मरीजों की सूची में शामिल है। जिले में कोरोना की जांच करवाने वालों का आंकड़ा छह लाख पार कर गया है। बुधवार को जिले में 2976 लोगों के सैंपल सरकारी व गैर सरकारी लैबों में भेजे गए थे। सेहत विभाग ने जिले से हर रोज पांच हजार लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजने का लक्ष्य दिया था। सेहत विभाग के मुलाजिमों के प्रयास के बावजूद स्थानीय विभाग लक्ष्य पूरा करने से पिछड़ा रहा है।
जिले में कोरोना वैक्सीनेशन ने पकड़ी रफ्तार
साथ ही कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर रफ्तार तेज होने लगी है। कोरोना दूसरी डोज लगाने के लिए हेल्थ वर्कर आगे आने लगे हैं। बुधवार को सेहत विभाग की ओर से 254 को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगवाने वालों में 184 फ्रंट लाइन वर्कर, सात हेल्थ वर्कर और 63 दूसरी डोज लगवाने वाले हेल्थ वर्कर शामिल हैं। वीरवार से निजी अस्पतालों के हेल्थ वर्करों को भी कोरोना वैक्सीन लगानी शुरू की गई है। निजी अस्पतालों में सेंटर बनाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।