Jalandhar CoronaVirus Update: जालंधर में कोरोना ब्लास्ट, 415 लोग पाजिटिव, 12 संक्रमितों ने तोड़ा दम
Jalandhar CoronaVirus Update जालंधर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को कोरोना वायरस ने 415 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है। वहीं 12 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को जालंधर के लोगों के लिए कोरोना जानलेवा साबित हुआ। शनिवार को कोरोना वायरस ने 415 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है। वहीं, 12 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है। जिले में मरीजों की बढ़ती संख्या का क्रम टूट नहीं रहा है। पिछले 19 दिन में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में पांच गुणा इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं चार दिन में एक हजार लोगों के कोरोना की चपेट में आने से संख्या 25191 तक पहुंच गई। जिले में शुक्रवार को 244 लोग कोरोना की चपेट में आए, जबकि सात मरीजों की मौत हो गई। वहीं 277 मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर लौटे।
शुक्रवार को शाहकोट में एक निजी डाक्टर, बस स्टैंड स्थित बैंक का मुलाजिम, पंजाब पुलिस व पीएचसी जंडियाला का एक-एक मुलाजिम कोरोना की चपेट में आया। इसके अलावा माडल टाउन व नकोदर से 9-9, फिल्लौर से आठ, अर्बन एस्टेट फेज-1 व जेपी नगर से छह-छह मरीज रिपोर्ट हुए। वहीं अर्बन एस्टेट फेज-2, शाहकोट, मुस्तफापुर, जालंधर छावनी, शक्ति नगर व गढ़ा से पांच-पांच, समराय व रामा मंडी से चार-चार और गोराया से तीन लोग कोरोना पाजिटिव मरीजों की सूची में शामिल हैं। सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी सिंह ने बताया कि 4747 लोगों के सैंपल जांच के लिए लैबों में भेजे गए। वहीं लैबों से आई रिपोर्ट में जिले में 244 पाजिटिव पाई।
जिले में 4104 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
डीसी घनश्याम थोरी ने बताया कि रोजाना 5000 कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं, जबकि वीरवार को 5300 सैंपल लिए थे। 10 लाख की आबादी पीछे 306680 कोरोना सैंपल लेने पर जिला राज्य में पहले स्थान पर है। मृत्यु दर काबू में है और जिला राज्य भर में दसवें पर है।
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।