Jalandhar Coronavirus Updateः जालंधर में कोरोना संक्रमण के 214 मामले आए सामने, 23 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
Jalandhar Coronavirus Update जालंधर में बुधवार को 214 कोरोना पाजिटिव मरीज सामने आए। इस दौरान चार मरीजों की मौत हो गई। वहीं कोरोना मरीजों का आंकड़ा 23 हजार के पार कर गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती बरतने के आदेश जारी कर दिए हैं।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में बुधवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 23 हजार के पार कर गया है। पिछले दस दिन में 1344 मरीज रिपोर्ट किए गए। बुधवार को सीएसजी कैंटीन से तीन, एनआइटी से दो और फिल्लौर इलाके के 28 लोगों सहित 214 कोरोना पाजिटिव मरीज सामने आए। इस दौरान चार मरीजों की मौत हो गई। इनमें 16 मरीज अन्य जिलों के शामिल है। 71 मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर लौट गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने सख्ती बरतने के आदेश जारी कर दिए है।
एनआइटी से से दो, निजी नर्सिंग स्कूल एक विद्यार्थी, खांबरा से दो बच्चे, फिल्लौर व उसके साथ सटे गांवों के 28, सेना के अस्पताल से 14, नकोदर से 12, गुरु नानक पुरा, शाहकोट व करतारपुर एक परिवार के दो सदस्यों सहित पांच-पांच लोग पाजिटिव पाए गए हैं। सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी ङ्क्षसह का कहना है कि बुधवार को विभाग की ओर से 3298 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। वहीं लैबों से आई रिपोर्ट में 3494 नेगेटिव तथा 198 पाजिटिव पाए गए। मरीजों की मौत के बाद आंकड़ा 744 तक पहुंच गया है।
मार्च मरीज मौतें
01 39 00
02 60 02
03 96 04
04 242 05
05 122 03
06 154 03
07 131 05
08 191 07
09 111 06
10 198 04
कंटेनमेंट जोन
- लांबा बिल्डिंग, सोहला मोहल्ला नूरमहल
- गांव लिद्दड़ा, नजदीक चर्च
- काहना ढेसिंया
- नंगल गांव
- रहमान पुर
- धनाल कला
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।