Jalandhar Coronavirus Update : जालंधर में कोरोना विस्फाेट, 11 मरीजाें की मौत; 450 पाजिटिव
जालंधर में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वीरवार को 11 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई और 450 के करीब लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं बुधवार को जिले में 394 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वीरवार को 11 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई और 450 के करीब लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं बुधवार को जिले में एक व तीन साल के दो बच्चों व दो साल के दो बच्चों समेत 394 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इनमें 43 लोग अन्य जिलों से संबंधित हैं, जबकि 351 मरीज जालंधर के हैं। वहीं 11 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई थी।
सेहत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को यूएसए से आए एक व्यक्ति, एक सरकारी व एक निजी डाक्टर व चार पुलिस मुलाजिम कोरोना की चपेट में आए है। फिल्लौर से 31, गोराया व सेना के अस्पताल से 10-10, जालंधर छावनी व आसपास इलाके से 19, नकोदर व माडल टाउन से आठ-आठ, रामा मंडी, करतारपुर व मिट्ठापुर से सात- सात, लांबड़ा से पांच, माडल हाउस, पंडोरी निझरा, जीटीबी नगर, सेंट्रल टाउन और शहीद ऊधम सिंह नगर से चार-चार, आदर्श नगर, सिल्वर सेजीडेंसी, नौयली, जंडू सिंघा, लाजपत नगर, ज्योति नगर, बस्ती बावा खेल, महितपुर तथा पटियाल गांव से तीन-तीन लोगों कोरोना पाजिटिव मरीजों की सूची में शामिल है।
सेहत विभाग के नोडल अफसर डा. टीपी सिंह का कहना है कि कोरोना को लेकर बच्चों की सुरक्षा के लिए खास एहतियात बरतने की जरूरत है। घर में प्रवेश करने के बाद खुद को पूरी तरह सैनिटाइज करने के बाद ही बच्चों के पास जाए। बुधवार को जिले में 5349 लोगों के सैंपल कर जांच के लिए भेजे गए।
कोरोना अब तक...
कुल संक्रमित : 27406
कुल मौतें 860
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।