Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar Corona Vaccination: वैक्सीनेशन के लिए बुजुर्ग कोविन एप पर करें रजिस्ट्रेशन, सेंटरों पर मिलेगी पंजीकरण की सुविधा

    By Rohit KumarEdited By:
    Updated: Sat, 27 Feb 2021 10:36 AM (IST)

    Jalandhar Corona Vaccination केंद्र सरकार ने 60 साल से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों व शुगर हाइपरटेंशन व अन्य घातक बीमारियों से जूझ रहे 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए हरी झंडी दे दी है।

    Hero Image
    केंद्र सरकार ने बुजुर्गों व बीमारियों से जूझ रहे लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए हरी झंडी दे दी है।

    जालंधर, जेएनएन। केंद्र सरकार ने कोरोना के संकट को टालने के लिए 60 साल से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों व शुगर, हाइपरटेंशन व अन्य घातक बीमारियों से जूझ रहे 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए हरी झंडी दे दी है। केंद्र सरकार पंजीकरण की नीतियां भी तैयार कर दी है। डा. राजेश भास्कर ने बताया कि बुजुर्ग खुद कोविन एप पर फोटो आइडी प्रूफ के साथ खुद पंजीकरण करवा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें -    दिल्ली में नहीं होगी पानी की किल्लत, पंजाब के भाखड़ा बांध से मिलेगा हिस्से का पूरा पानी

    घातक बीमारियों के शिकार 45 साल आयु वर्ग के लोग बीमारी को लेकर इलाज करने वाले डाक्टर से बीमारी का प्रमाण पत्र फोटो आइडी प्रूफ के साथ कोविन एप पर खुद पंजीकरण करवा सकते है। इसके अलावा राज्य भर में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए 198 साइट्स बनाई गई है। उन सेंटरों में भी आइडी प्रूफ व बीमारी का प्रमाण पत्र दिखा कर पंजीकरण करवा सकते है। पंजीकरण होने के बाद वह सरकार की ओर से निर्धारित दिन में संबंधित जिले में सरकार की ओर से बनाई साइट पर कोरोना वैक्सीन लगवा सकते है।

    यह भी पढ़ें -   जालंधर में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर किया हंगामा, डाक्टर पर इलाज में लापरवाही के आरोप

    आज और कल नहीं लगेगी वैक्सीन

    कोरोना की दूसरी डोज लगवाने वाले हेल्थ वर्करों की रफ्तार बढ़ने लगी है। शुक्रवार को जिले में श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा के चलते छह सेंटरों में ही कोरोना वैक्सीन लगाई गई। शनिवार और रविवार को वैक्सीन नहीं लगेगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि 349 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। 145 फ्रंटलाइन वर्कर व 170 को कोरोना की दूसरी डोज लगाई गई। 34 को पहली डोज भी लगी।

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner