स्टूडेंट्स के लिए बड़ा खतरा, जालंधर के शहीद बाबू लाभ सिंह नगर में हादसों को दावत दे रही नाले की टूटी ग्रिल
गुलाब देवी रोड से नागरा गांव को जाती सड़क पर बने नाले पर लगी ग्रिल पिछले लंबे समय से टूटी है। नाले में गिरने के खतरे के कारण घनी आबादी में रहने वाले लोग रात में यहां से गुजरने में परहेज करते हैं।

जालंधर, जेएनएन। गुलाब देवी रोड से नागरा गांव को जाती सड़क पर बने नाले पर लगी ग्रिल पिछले लंबे समय से टूट चुकी है। इसका निर्माण करवाना तो दूर की बात है, रिपेयर भी नहीं की जा सकी है। इस कारण इस रोड से गुजरते वक्त दुर्घटना की संभावना बढ़ जाता है। इस रोड के आस पास स्थित घनी आबादी वाली रिहायशी कालोनियों में रहने वाले लोग रात में यहां से गुजरने की बजाए नागरा गांव की तरफ से होते हुए घरों को पहुंच रहे हैं। आसपास के स्कूलों के बच्चों भी यहां से गुजरते हैं, उनके नाले में गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है।
रात को बढ़ जाता है खतरा
नाले के आसपास स्ट्रीट लाइट की हालत भी खस्ता है। ऊपर से गंदे नाले की साइड ग्रिल टूटी होने के चलते यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं। रात के समय यह खतरा और भी बढ़ जाता है। इस बारे में इलाके के दुकानदार रवि पाल बताते हैं कि गंदे नाले पर बनी ग्रिल टूट टूटी होने के चलते लोग इस रोड की बजाय नागरा की तरफ से गुजरने को विवश हो गए हैं। जिससे निश्चित रूप से इस रोड का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।
थोक सब्जी मंडी के लिए गुजरते हैं लोग
शहीद बाबू लाभ सिंह नगर से नाले से होते हुए थोक सब्जी मंडी के लिए भी वाहन जहां से गुजरते हैं। ऐसे में ग्रिल टूटी होने के चलते वाहन पलटने से दुर्घटना हो सकती है। जिसे लेकर नगर निगम ने कभी भी गंभीरता नहीं दिखाई है।
लोगों में बढ़ रहा रोष
गुलाब देवी रोड नाले पर ग्रिल टूट जाने से के चलते घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। इस बारे में यहां की निवासी पिंकी बताते हैं कि ग्रिल टूटने के बाद से बच्चों को उस रोड से गुजरने से मना कर दिया गया है। फिसलन के चलते कभी भी घटना हो सकती है। इसी तरह दुकानदार बलबीर चंद बताते हैं कि नाले की ग्रिल टूटने से कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। उन्होंने निगम से इस ग्रिल का जल्द से जल्द निर्माण करवाने की मांग रखी। इसी तरह राजेश कुमार ने कहा कि ग्रिल टूटी होने से इलाके में दिन भर ट्रैफिक जाम रहता है। कारण, इस रूट से एक समय से एक वाहन ही गुजर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।