जालंधर में दो भाइयों में प्रॉपर्टी को लेकर हाथापाई के बीच चली गोली, सदमे से बड़े भाई की मौत
Murder in Jalandhar जालंधर के काला संघिया रोड पर एक व्यक्ति ने जमीन के झगड़े में अपने ही भाई को गोली मार दी है। घटना के बाद वह फरार हो गया है। उसके भाई की मौत हो गई है जबकि भाभी को भी गोली लगने की सूचना है।

जालंधर, जेएनएन। जकाला संघिया रोड स्थित ग्रीन एवेन्यू में रहने वाले प्लाईवुड फैक्ट्री के मालिक दो भाइयों जसविंदर सिंह और अमृतपाल सिंह में रविवार को प्रापर्टी को लेकर विवाद हो गया। इस पर छोटे भाई ने रिवाल्वर से गोली चला दी, जो उसकी भाभी को छूकर निकल गई। सदमे में बड़े भाई की मौत हो गई। थाना पांच की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रविवार दोपहर डेढ़ बजे डाइनिंग टेबल पर दोनों भाई रोटी खाने बैठे तो घर और उसके साथ बनी फैक्ट्री पर मालिकाना हक को लेकर विवाद हो गया। तू-तू मैं-मैं के बाद दोनों भाई हिंसक हो गए। छोटे भाई अमृतपाल सिंह पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर निकाल लाया। अपने देवर के हाथ में रिवाल्वर देखकर बड़े भाई की पत्नी सुमिंदर कौर उससे रिवाल्वर छीनने लगी। इस हाथापाई में अमृतपाल सिंह ने गोली चला दी जो सुमिंदर कौर के सिर को छूकर निकल गई। पत्नी को गोली लगती देख 47 वर्षीय जसविंदर सिंह बेहोश होकर गिर गया। गोली चलाने के बाद 40 वर्षीय अमृतपाल सिंह रिवाल्वर लेकर आटो में बैठ कर फरार हो गया। गोली की आवाज सुन पर आसपास के लोग घरों से बाहर निकले। लोगों ने जसविंदर और सुमिंदर कौर को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर इलाज के दौरान जसविंदर सिंह की मौत हो गई।
जालंधर के काला संघिया रोड पर छोटे भाई अमृतपाल सिंह ने बड़े भाई जसविंदर सिंह को गोली मार दी। घटना के बाद मौके पर जांच करती हुई पुलिस।
बताया जा रहा है कि जसविंदर की पत्नी को भी गोली लगी है और वह अस्पताल में दाखिल है। सूचना मिलते ही थाना पांच की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी गगनदीप सिंह सेखों ने बताया कि सुमिंदर कौर के बयानों पर अमृतपाल सिंह के खिलाफ हत्या का प्रयास और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी का कहना है कि रिवाल्वर मिलने के बाद ही पता चलेगा कि वह लाइसेंसी है या गैर लाइसेंसी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।