Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर सड़क पर धूं-धूं कर जली चलती हुई बुलेट, पिता और पुत्र ने कैसे दी मौत को मात?

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 10:19 PM (IST)

    जालंधर में लम्मा पिंड-किशनपुरा रोड पर बुधवार रात एक चलती बुलेट बाइक में आग लग गई। बाइक सवार पिता-पुत्र ने कूदकर अपनी जान बचाई। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। बाद में एक पेट्रोल पंप कर्मचारी ने फायर सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पाया।

    Hero Image
    चलते बुलेट को लगी आग बाल बाल बचे बाप औऱ बेटा (फोटो: जागरण)

    संवाद सहयोगी, जालंधर। लम्मा पिंड से किशनपुरा रोड पर स्थित संतोखपुरा के पास बुधवार रात चलते बुलेट बाइक को अचानक आग लग गई। तेज हवाओं के चलते आग बढ़ गई। बुलेट सवार बाप बेटे ने नीचे उतर बाइक को सड़क पर फेंक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग का धुआं दूर दूर तक दिखाई देने लगा, जिसे देख आस पास के मौजूद लोग मदद के लिए आगे। लोगों ने आग बुझाने के लिए कई जतन करने शुरू कर दिए। कोई दुकान तो कोई घर से पानी लाकर बुलेट पर फेंकने लगा और कोई बाइक पर रेत फेंक कर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगा।

    लेकिन आग पर काबू नहीं पाया तो घटनास्थल से कुछ दूर स्थित पेट्रोल पंप का एक करिंदा फायर सिलेंडर लेकर मौके पर पहुंचा और आग पर काबू में जुट गया।

    पांच मिनट में पंप का एक करिंदे ने आग पर काबू पा लिया और उसी दौरान दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची लेकिन आग पर काबू पाया जा चुका था। बाइक सवार जज कालोनी के रहने वाले अमित ने पेट्रोल पंप के करिंदे का धन्यवाद किया