Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर के अभिजीत भंडारी ने जीता सिंगिंग रियलिटी शो, ट्राफी के साथ मिला कैश प्राइज

    By Vikas_KumarEdited By:
    Updated: Wed, 23 Dec 2020 09:39 AM (IST)

    जालंधर के दौलतपुरी इलाके में रहने वाले अभिजीत भंडारी ने अपनी सुरीली आवाज के दम पर एक निजी चैनल का रिएलिटी शो जीत लिया है। अभिजीत की स्कूलिंग सदासुख चोपड़ा एसडी पब्लिक स्कूल संतोखपुरा से हुई और अब डीएवी कालेज से बीएसई आइटी अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं।

    Hero Image
    अभिजीत भंडारी इस समय जालंधर के डीएवी कालेज में पढ़ाई कर रहे हैं

    जालंधर, जेएनएन। दौलतपुरी के अभिजीत भंडारी एक निजी चैनल में सिंगिंग रियलिटी शो के विजेता रहे। तीन दिन पहले ही उनका नतीजा घोषित हुआ और उन्हें ट्राफी के साथ-साथ एक लाख रुपये का पुरस्कार हासिल हुआ।

    अभिजीत की स्कूलिंग सदासुख चोपड़ा एसडी पब्लिक स्कूल संतोखपुरा से हुई और अब डीएवी कालेज से बीएसई आइटी अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं। मां अंजू धवन और पिता संजीव कुमार भंडारी शिक्षक हैं। वे कहते हैं कि बचपन से अभिजीत के आगे गीत लगा दें तो उसका रोना बंद हो जाता था। थोड़ा बड़ा हुआ तो हमेशा गुनगुनाता रहता था। वह हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिजीत कहते हैं कि सातवीं कक्षा में पहली बार प्रार्थना गाने का मौका मिला और उसके बाद बाल दिवस के मौके पर गणेश मंत्र गाकर प्रोग्राम शुरू करने के मौके मिले। डीएवी कालेज में आकर इंटर कालेज टैलेंट हंट के साथ-साथ नेशनल यूथ फेस्टिवल में प्रथम स्थान हासिल किया था।

    जालंधर फोटोग्राफर्स क्लब ने किसानों को हक में रोष मार्च निकाला

    जालंधरः जालंधर फोटोग्राफर्स क्लब की ओर से कार्यकारी प्रधान कमलजीत सिंह भाटिया, महासचिव अशोक नागपाल, पीआरओ बृज अरोड़ा, कैशियर बलवीर सिंह ढड्डा, अरविंदरपाल सिंह चावला, सतपाल सेतिया व संदीप तनेजा की देखरेख में किसानों के समर्थन में रोष मार्च निकाला गया। रोष मार्च में जगदीश, जसपाल, सुजीत सिंह, अनूप, तेजिंदर, गुरशरण सिंह, राज, पवन कुमार, अनूप हैरी, राहुल अरोड़ा, अमन, संजीव सचदेवा, विमलजीत, राजिंदर सिंह, प्रवीण जोशी, प्रवीण महाजन, मिंटू राणा, चेतन पलटा, दीपक सेठ, रमन मदान, पवन कुमार, कुलदीप सिंह, कुलविंदर जौहल, मोहिंदरपाल, गुरजीत सिंह, मनजिंदर सिंह आदि मौजूद थे।

     

     

     

     

     

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें