Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 घंटे में सुलझी जालंधर ब्लास्ट की गुत्थी, लॉरेंस गैंग से जुड़ा मास्टरमाइंड गिरफ्तार; Baba Siddique केस में है वांटेड

    जालंधर में बीजेपी के नेता मनोरंजन कालिया के घर सोमवार देर रात हुए ब्लास्ट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस केस में पुलिस ने मास्टरमाइंड जीशान अख्तर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जीशान अख्तर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है। पुलिस ने इस ब्लास्ट में इस्तेमाल ई- रिक्शा को भी बरामद कर लिया है।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Tue, 08 Apr 2025 03:11 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस ने जालंधर ब्लास्ट मामले में मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार (File Photo)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। Jalandhar Blast News: बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए ब्लास्ट केस को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस हमले के मास्टरमाइंड का नाम जीशान अख्तर है जो लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का करीबी साथी है। इस ब्लास्ट में शामिल ई- रिक्शा को भी पुलिस ने रिकवर कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी वांछित है जीशान

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हमला पंजाब में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का काम था। सूत्रों के अनुसार, हमले के मास्टरमाइंड की पहचान जीशान अख्तर के रूप में हुई है, जो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है। यह हमला सीमा पार से योजनाबद्ध हमला था। जीशान अख्तर एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में भी वांछित है।

    कौन हैं मनोरंजन कालिया?

    मनोरंजन कालिया (Manoranjan Kalia) पूर्व कैबिनेट मंत्री और पंजाब भाजपा के पूर्व अध्यक्ष हैं। वह भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं। पुलिस ने बताया कि जालंधर में शास्त्री मार्केट के पास कालिया के आवास पर रात करीब 1 बजे तेज आवाज सुनी गई। पुलिस उपायुक्त मनप्रीत सिंह ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।

    देर रात हुआ था हमला

    बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे तीन से चार युवक एक ई-रिक्शा पर आते दिखाई दे रहे हैं, जो कालिया के घर पर विस्फोटक वस्तु फेंककर फरार हो गए। विस्फोटक घर के अंदर उनकी कार के पास जाकर गिरा। जोरदार धमाके से कार के साथ ही घर की खिड़कियां भी टूट गईं। जमीन पर गड्ढा भी हो गया है। घटना के समय मनोरंजन कालिया घर पर सो रहे थे। वह और उनके स्वजन सुरक्षित हैं।

    जालंधर पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा?

    जालंधर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने संवाददाताओं से कहा कि रात करीब 1 बजे हमें यहां धमाके की सूचना मिली, जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। हम सीसीटीवी पर भी नजर रख रहे हैं। फोरेंसिक टीम जांच कर रही है कि यह ग्रेनेड हमला है या कुछ और।

    कालिया ने कहा- धमाका हुआ तो मैं सो रहा था

    मनोरंजन कालिया ने कहा कि जब उनके आवास के बाहर धमाका हुआ, तब वह सो रहे थे। कालिया ने बताया कि रात करीब 1 बजे धमाका हुआ तो मैं सो रहा था और मुझे लगा कि यह गड़गड़ाहट की आवाज है बाद में मुझे बताया गया कि धमाका हुआ है। इसके बाद मैंने अपने गनमैन को पुलिस स्टेशन भेजा। सीसीटीवी की जांच की जा रही है, फोरेंसिक विशेषज्ञ भी यहां मौजूद हैं।

    ये भी पढ़ें- 'पंजाब में हालात बिगड़ रहे हैं', BJP नेता के घर विस्फोट के बाद भड़के सुनील जाखड़; बोले- हर तरफ अफरातफरी का माहौल

    ये भी पढ़ें- 'पंजाब जल रहा है...', धमाके के बाद BJP नेता मनोरंजन कालिया के घर पहुंचे रवनीत बिट्टू; AAP सरकार पर बोला हमला