Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jalandhar Traffic Alert: पीएपी फ्लाईओवर के नीचे लगा बड़ा जाम, दिन में चल रहा प्रीमिक्स बिछाने का काम

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Sun, 21 Feb 2021 04:36 PM (IST)

    जालंधर के पीएपी चौक परिसर में प्रीमिक्स बिछाए जाने के चलते लंबा ट्रैफिक जाम लगा है। इस कारण अमृतसर पठानकोट व शहर के भीतर से आ रहा ट्रैफिक पीएपी फ्लाईओ ...और पढ़ें

    Hero Image
    जालंधर के पीएपी फ्लाईओवर के नीचे प्रीमिक्स बिछाए जाने के चलते लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है।

    जालंधर, जेएनएन। रविवार को अति व्यस्त रहने वाले पीएपी चौक परिसर में प्रीमिक्स बिछाए जाने के चलते लंबा ट्रैफिक जाम लगा है। इस कारण अमृतसर, पठानकोट व शहर के भीतर से आ रहा ट्रैफिक पीएपी फ्लाईओवर के नीचे इकट्ठा हो रहा है। वाहन रेंग-रेंग कर निकल पा रहे हैं जिस कारण भयंकर जाम लग गया है। हालात इस कदर हो गए हैं कि ट्रैफिक जाम बीएसएफ चौक के पीछे तक और पीएपी के गेट नंबर 4 तक जा पहुंचा है। यहां वाहन चालक बुरी तरह परेशान हो रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि अरसा पहले हाईवे की सड़क की ऊपरी परत को उखाड़ दिया गया था। उसकी जगह पर लंबे समय से प्रीमिक्स नहीं बिछाई जा रही थी। रविवार को प्रीमिक्स बिछाने का काम शुरू किया गया, जिसके चलते ट्रैफिक जाम लग गया। हालांकि मौके पर ट्रैफिक पुलिस वाहनों को निकालने की कोशिश कर रही है लेकिन पहले से ही संकरी पीएपी रामा मंडी सर्विस रोड के ऊपर वाहन आसानी से नहीं निकल पा रहे हैं।

    रविवार को जालंधर के पीएपी चौक परिसर में जारी सड़क पर प्रीमिक्स बिछाने का काम।

    जालंधर के पीएपी चौक परिसर में सड़क की रिकार्पेटिंग के कारण आसपास लंबा जाम लग गया है। अमृतसर, पठानकोट व शहर के भीतर से आ रहा ट्रैफिक ब्लाक हो रहा है। वाहन रेंग-रेंग कर निकलने के कारण पीएपी से निकलने में लंबा समय लग रहा है। इस कारण वाहन चालक परेशान हो रहे हैं।