जालंधर के मकसूदां इलाके में बैंककर्मी की बाइक ले उड़े चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
जालंधर के मकसूदा एक्सिस बैंक के बाहर से चोरों ने बैंक के बाहर खड़ी बैंक कर्मी की मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए। चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई

जालंधर, जागरण संवाददाता। महानगर के थाना डिवीजन एक इलाके के मकसूदा एक्सिस बैंक के बाहर से चोरों ने बैंक के बाहर खड़ी बैंक कर्मी की मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए। चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि मुंह पर सफेद रुमाल बांधकर आया एक व्यक्ति पहले काफी देर तक बैंक के बाहर रेकी करता है और फिर मौका पाकर बाइक लेकर फरार हो जाता है। कोई घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
गाड़ी मालिक प्रिंस ने बताया कि एक्सिस बैंक में काम करते हैं और बीते मंगलवार को रोज की तरह ऑफिस पहुंचे थे और अपनी मोटरसाइकिल बैंक के बाहर खड़ी की थी। मंगलवार शाम जब वह अपना काम खत्म कर बैंक से बाहर निकले तो उन्हें अपनी मोटरसाइकिल वहां नहीं दिखाई दी। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पता चला दोपहर करीब 12:00 बजे मुंह पर रुमाल बांधकर आए चोर ने उनकी गाड़ी चोरी कर ली। घटना की जानकारी होने पर बाइक चोरी की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर पुलिस के हाथ कुछ ठोस नहीं लग सका है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।