जालंधर आटो पार्ट्स मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ने निवर्तमान डीसी थोरी से की मुलाकात, बोले- कभी नहीं भुलाया जा सकता उनका योगदान
निवर्तमान डीसी थोरी का उद्योग जगत के प्रति रवैया सकारात्मक रहा है। जीरो पेडेंसी के कारण भी थोरी को सदैव याद रखा जाएगा। वह हमेशा प्रशासनिक कर्मचारियों को मेहनत व लग्न से काम करने के लिए प्रेरित करते रहे हैं।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर आटो पार्ट्स मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान संजीव जुनेजा की अध्यक्षता में निवर्तमान डीसी घनश्याम थोरी से मिला और अगली पोस्टिंग के लिए शुभकामनाएं दी। प्रधान संजीव जुनेजा ने कहा कि उद्योग जगत में घनश्याम थोरी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। समय-समय पर रोजगार मेला आयोजित कर युवा पीढ़ी को रोजगार दिलवाया।
उन्होंने कहा कि निवर्तमान डीसी थोरी ने उद्योग जगत की समस्याओं को भी पहल के आधार पर हल करवाया। एसोसिएशन से तुषार जैन, नरिंदर सिंह सग्गू व गोकुल कपूर, वरिंदर कलसी ने कहा कि घनश्याम थोरी ने अपने कार्यकाल में कई प्रशासनिक सुधार किए हैं।
सरकार की विभिन्न स्कीमों का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया है। थोरी का उद्योग जगत के प्रति रवैया सकारात्मक रहा है। जीरो पेडेंसी के कारण भी थोरी को सदैव याद रखा जाएगा। वह हमेशा प्रशासनिक कर्मचारियों को मेहनत से काम करने के लिए प्रेरित करते रहे हैं।
जिन कर्मचारियों ने कोविड में बेहतर कार्य किया, उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उनका यहीं मकसद था कि उद्योग जगत को सरकारी स्कूीमों का लाभ अधिक से अधिक मिले ताकि जालंधर की इंडस्ट्री बेहतर कर सकें। पूर्व डीसी धनश्याम थोरी के कहने पर ही उद्योगों में कोरोना वैक्सीन कैंप ताकि हर कोई वैक्सीन लगा सकें।
यह भी पढ़ेंः- Kamal Khera wedding: विवाह बंधन में बंधी कनाडा की मंत्री पंजाबण कमल खैहरा, ट्रूडो कैबिनेट की हैं सबसे कम उम्र की मिनिस्टर
यह भी पढ़ेंः- गणपति ज्योतिष सर्च केंद्र का उद्घाटन
जागरण संवाददाता, जालंधर: ज्योतिषाचार्य पंडित हरीश ने कहा कि पृथ्वी पर ग्रहों व तारों के प्रभावों का अध्ययन है ज्योतिष। इसकी सही जानकारी होने के बाद ही दूसरों को इसका ज्ञान देना चाहिए। छोटी बारादरी में श्री गणपति ज्योतिष सर्च केंद्र के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि ज्योतिष के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं। केंद्र का उद्घाटन राष्ट्रीय वूमेन सेल की संयोजक ऊषा माही ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।