Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर के अशोक विहार में चले ईंट-पत्थर व तलवारें, मोहल्ले वालों ने एक हमलावर को दबोच जमकर पीटा

    By Pankaj DwivediEdited By:
    Updated: Thu, 25 Feb 2021 11:58 AM (IST)

    जालंधर के अशोक विहार में रहने वाले अमरजीत की पत्नी पुष्पा ने बताया कि बुधवार रात वह किसी काम के लिए बाहर गई थी। थोड़ी देर बाद लौटी और अंदर से दरवाजा ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    जालंधर के अशोक विहार में लोगों ने हमलावरों को जमकर धुनाई की। जागरण

    जालंधर, जेएनएन। बुधवार रात शहर की अशोक विहार कालोनी में पुरानी रंजिश में दर्जनभर हथियारबंद युवकों को एक घर में घुसकर हमला करना महंगा पड़ गया। उन्हें मोहल्ले वालों ने घेर लिया और जमकर पिटाई कर डाली। बताया जा रहा है कि तलवारें लेकर पहुंचे हमलावरों ने घर में बैठे अमरजीत पर हमला कर उसे घायल कर दिया। उन्होंने ईंट-पत्थर भी चलाए। तलवार के वार से अमरजीत बुरी तरह घायल हो गया। उसे बचाने आए उसके घर के सदस्यों को भी गंभीर चोटें लगी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहल्ले वालों को जब हमले की खबर लगी तो वह घरों से बाहर निकलकर उनकी ओर दौड़े।  आसपास रहने वालों ने एक हमलावर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर डाली। इसमें हमलावर भी घायल हो गया। बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। मौके पर पहुंचे एएसआई कुलविंदर सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    पुलिस को दिए बयान में अमरजीत की पत्नी पुष्पा ने बताया रात में वह किसी काम से घर से बाहर गई थी। थोड़ी देर बाद वह लौटी और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इतने में कई युवकों ने अंदर घुसकर घरवालों पर हमला कर दिया। अमरजीत के पिता रामलाल ने बताया उनके पोते को आवाज देकर किसी ने बुलाया। वह अपने बेटे अमरजीत के साथ घर का दरवाजा खोल बाहर आए तो बेटे पर हमलावरों ने तलवार से हमला कर दिया। उन पर भी सरिए से हमला किया गया। पत्थर मारते हुए 10 से 12 युवक वहां से फरार हो गए लेकिन एक को मोहल्ले वालों ने पकड़ लिया। अभी तक हमलावर की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।