Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर में अरोड़ा महासभा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर बांटे पौधे, विधायक बेरी भी हुए कार्यक्रम में शामिल

    ऋषि अरोड़ा ने बताया कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर नामदेव चौक पर बैंक आफ बड़ौदा के बाहर लोगों को पौधे बांट गए। इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर जालंधर सेंट्रल के विधायक राजिंदर बेरी डीसीपी ट्रैफिक नरेश डोगरा व पुलिस थाना 4 के प्रभारी राकेश शर्मा भी शामिल हुए।

    By Pankaj DwivediEdited By: Updated: Sun, 06 Jun 2021 02:58 PM (IST)
    Hero Image
    अरोड़ा महासभा (जालंधर) ने नामदेव चौक पर बैंक आफ बड़ौदा के बाहर लोगों को पौधे बांटे। जागरण

    जालंधर, जेएनएन। अरोड़ा महासभा (जालंधर) ने अध्यक्ष ऋषि अरोड़ा के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। ऋषि अरोड़ा ने बताया कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर नामदेव चौक पर बैंक आफ बड़ौदा के बाहर लोगों को पौधे बांट गए। इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर जालंधर सेंट्रल के विधायक राजिंदर बेरी, डीसीपी ट्रैफिक नरेश डोगरा व पुलिस थाना 4 के प्रभारी राकेश शर्मा भी शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरोड़ा महासभा के सदस्यों ने वहां से गुजर रहे राहगीरों को ऑक्सीजन देने वाले पौधे बांटे। साथ ही पौधे लेने वालो को शपथ दिलाई गई कि वह पौधे को जरूर लगाएंगे एवं उसकी देखभाल भी करेंगे।  इसके साथ-साथ रिक्शा चालकों, ऑटो चालकों को मास्क और सैनिटाइजर भी बांटे गए और उन्हें शारीरिक दूरी का पालन करने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल अवश्य करने एवं बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया। 

    यह भी पढ़ें - 

    इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अश्वनी अरोड़ा थे। इसके इलावा महासभा के सदस्यों में चेयरमैन रवींद्र सिंह अनेजा, वाइस चेयरमैन जरनैल सिंह अरोड़ा, प्रदुम्न सिंह ठुकराल, एडवाइजर रोहित अरोड़ा, कार्यकारी महासचिव रोहित गंभीर, सीनियर उपप्रधान दिनेश कमल अरोड़ा, उपप्रधान विकास लखानी,हरलीन सिंह, बाबी भूटानी, सुरिंदर सिंह कैरों, हरलीन सिंह, सतपाल सुखीजा,कैशियर राज कुमार अरोड़ा, संगठन सचिव यशपाल सफरी, योग गुरु राम कृष्ण, सह-संगठन सचिव दिनेश कुमार गाबा, जतिंदर कुमार, अश्वनी अरोड़ा आदि भी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- जुआरियों में पकड़े 3.96 लाख रुपये हो गए गायब, 14 साल बाद पंजाब पुलिस के SI पर लापरवाही का केस